उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में खेल प्रेमियों के लिए उत्साह का बड़ा अवसर आने वाला है। आगामी 24 एवं 25 जनवरी को बजरंग दल द्वारा कबड्डी का भव्...
उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में खेल प्रेमियों के लिए उत्साह का बड़ा अवसर आने वाला है। आगामी 24 एवं 25 जनवरी को बजरंग दल द्वारा कबड्डी का भव्य आयोजन ‘महाबली संगम’ आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन विद्या निकेतन मैदान, उदयपुर में संपन्न होगा, जहां कबड्डी प्रेमियों को रोमांच, जोश और पारंपरिक खेल भावना का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।
जिला संयोजक अजय सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाबली संगम केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मिट्टी से जुड़े पारंपरिक खेल का उत्सव है। हर रेड और हर टैकल पर दर्शकों की धड़कनें तेज होंगी और पूरा मैदान ‘कबड्डीदृकबड्डी’ के जयघोष से गूंज उठेगा।
इस भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ बोहरा गणेश जी के कर कमलों से किया गया। अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश ओझा ने आधिकारिक पोस्टर का विमोचन किया। श्री ओझा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इस आयोजन को खेल भावना और अनुशासन का प्रतीक बताया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में महानगर मंत्री आकाश सोनी, कार्यक्रम संयोजक गजेंद्र सिंह देवड़ा, मनीष पटेल, गोरक्षा प्रमुख पंकज गुर्जर, विपुल सहित अनेक गणमान्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं और इस पारंपरिक खेल महोत्सव को ऐतिहासिक बनाएं।

No comments