Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

वात्सल्य सेवा समिति की ओर से पई गांव के स्कूल में स्वेटर वितरण

उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि वात्सल्य सेवा समिति द्वारा स्वेटर वितरण अभियान के तहत आज पई स्थित राजकीय माध्...


उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि वात्सल्य सेवा समिति द्वारा स्वेटर वितरण अभियान के तहत आज पई स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्वेटर वितरण वात्सल्य सेवा समिति एवं किशोरी श्याम सेवा ट्रस्ट के  तत्वावधान में किया गया।

प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने समिति द्वारा सुहानी सर्दी को देखते हुए स्वेटर वितरण का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज पई स्थित स्कूल में लगभग 270 बच्चों को स्वेटर वितरण किए गए। इस अवसर पर पदाधिकारीयों द्वारा बच्चों को कॉपिया भी वितरित की गई।

इस अवसर पर वात्सल्य सेवा समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल किशोरी श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष धीरेंद्र सचान विद्यालय प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार नागदा उप प्रधानाचार्य चंद्र प्रकाश जैन लक्ष्मण कलाल मुकेश पालीवाल सपना दवे वात्सल्य समिति के मदनलाल अग्रवाल गोपाल कनेरिया राकेश मूंदडा पूनम छापरवाल राजेश अग्रवाल लज्जा शंकर नागदा सी पी बंसल पी एस पटेल महेश गुप्ता सुधा अग्रवाल भगवती अग्रवाल मंजू सचान  मंजू मुंद्रडा हिमांगी भट्ट सोनल नागदा मनी बेन पटेल सहित विभिन्न सदस्य एवं विद्यालय परिवार उपस्थित थे। 

No comments