Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

बहु भाषाई शिक्षण सामग्री निमार्ण कार्यशाला का समापन

उदयपुर, 16 जनवरी। ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर के पाठ्यचर्या विकास एवं सामग्री निर्माण प्रभाग के तत्वावधान में 5 दिवसीय गैर...


उदयपुर, 16 जनवरी। ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट उदयपुर के पाठ्यचर्या विकास एवं सामग्री निर्माण प्रभाग के तत्वावधान में 5 दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का आयोजन का समापन शुक्रवार को हुआ जिसमें उदयपुर एवं सलुम्बर जिले के 20 संभागियों ने भाग लिया। 

प्रभागाध्यक्ष तेजपाल जैन ने बताया कि इन 5 दिवसों में संभागियों द्वारा बाल कहानियाँ, कविताएँ, गीत, पहेलियाँ, खेल, दोहे, लोकोक्ति‌याँ आदि चित्रों एवं चार्ट आदि का निमार्ण किया गया। इस कार्यशाला के दौरान डाइट प्रधानाचार्य शीला काहाल्या  ने संभागीयों को बाल उपयोगी शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिये प्रेरित किया। कार्यशाला में विशेषज्ञ के तौर पर देवीलाल ठाकुर एवं आशा ओझा (बाल साहित्यकार) के नेतृत्व में कार्य सम्पादित हुआ।

No comments