Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

नाथद्वारा में नेक्स्नोज़ 2026, उदयपुर की भव्य घोषणा, इस बार चार दिवसीय होगा आयोजन

नाथद्वारा। निर्माण, इंटीरियर एवं आर्किटेक्चर क्षेत्र के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के आयोजन नेक्स्नोज़ 2026, निर्माण एक्सपो और नॉलेज सेशन की आ...


नाथद्वारा। निर्माण, इंटीरियर एवं आर्किटेक्चर क्षेत्र के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के आयोजन नेक्स्नोज़ 2026, निर्माण एक्सपो और नॉलेज सेशन की आधिकारिक घोषणा आज पावन नगरी नाथद्वारा में की गई।

यह घोषणा श्रीनाथजी के राजभोग दर्शन के साथ श्रद्धा एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम के सदैव सहयोगी रहे उदयपुर के आर्किटेक्ट, डिज़ाइनर परिवार एवं व्यवसायिक जगत से जुड़े लगभग 125 गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्णतः सुनियोजित रूप से श्रीनाथजी के दर्शन के साथ की गई।

निमारा मार्बल एवं नेक्स्नोज़ के द्वारा 2 राजभोग का आयोजन किया गया। इसके पश्चात मंदिर मार्ग स्थित होटल में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां सहयोगी साथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नेक्स्नोज़ की आयोजक कंचन शर्मा ने कहा कि हर वर्ष नेक्स्नोज़ का और अधिक बेहतर व प्रभावशाली स्वरूप लेना सभी सहयोगियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने आज के इस आयोजन को समस्त सहयोगियों को समर्पित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।

कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि नेक्स्नोज़ 2026 का आयोजन 18 से 21 दिसंबर 2026 उदयपुर में चार दिवसीय स्वरूप में किया जाएगा। इस वर्ष नेक्स्नोज़ को और अधिक व्यापक बनाते हुए बाहर से आने वाले पेशेवरों की सीटें बढ़ाकर लगभग 200 तक किए जाने की योजना है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों से आने वाले विज़िटर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्सहिबिशन भी चार दिनों तक आयोजित की जाएगी। नेक्स्नोज़ 2026 एक बार फिर निर्माण, आर्किटेक्चर और इंटीरियर इंडस्ट्री के लिए ज्ञान, नवाचार और नेटवर्किंग का एक सशक्त मंच सिद्ध होगा।

No comments