Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

एसआईआर के बहाने मतदाता सूची में हेरफेर, नियमों के विरुद्द जमा किए फॉर्म: फतह सिंह राठौड़

उदयपुर, 16 जनवरी। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क...

उदयपुर, 16 जनवरी। उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उदयपुर विधायक ताराचंद जैन के विरुद्ध गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए निर्वाचन विभाग से मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की गई है।

उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता एडवोकेट पंकज पालीवाल ने बताया कि वर्तमान में चल रही मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान बिना किसी ठोस कारण एवं विवरण के शहर विधायक ताराचंद जैन एवं भाजपा नेताओं द्वारा बड़ी संख्या में फॉर्म-7 जमा किए गए, जो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। नियमों के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा सीमित संख्या में ही आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं, जबकि एक ही दिन में सैकड़ों की संख्या में फॉर्म जमा होना संदेहास्पद एवं अवैधानिक है।

कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया कि यह कृत्य मतदाता सूची में हेरफेर का प्रयास है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि नियम विरुद्ध जमा किए गए फॉर्म 6, 7 एवं 8 की संकलित सूची संबंधित पक्ष को उपलब्ध कराई जाए, तथा ऐसे सभी आवेदनों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई न की जाए। कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन से मांग कि है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई तत्काल प्रारंभ की जाए जिससे लोकतंत्र की पवित्रता बनी रहे।          जिलाध्यक्ष के साथ ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा,अजय सिंह शहर जिला महामंत्री दिनेश कुमार दवे मंडल अध्यक्ष ऋतुराज मिश्रा, श्याम सुंदर गुर्जर,मयंक खमेसरा,धर्मेश मालवीय,महेश धनावत,राकेश खोखर एससी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश सोलंकी ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवेंद्र माली निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शंकर चंदेल शहर जिला कांग्रेस के सचिव यशवंत राजोरा,अमित श्रीवास्तव, सोहन सिंह,रवि कुमावत,भरत ओदिच्य, हेमन्त मेघवाल सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।

उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आशा व्यक्त की है कि जिला प्रशासन इस गंभीर विषय पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। अन्यथा कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए जल्द ही सड़को पर उतरकर  उग्र जनआंदोलन करेंगी।

No comments