Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

विनस प्रीमियर लीग में रॉयल्स क्लब रहा विजेता

उदयपुर। विशानागर नवयुवक समिति द्वारा आयोजित विनस प्रीमियर लीग का फाइनल बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।  लीग में कुल 9 टीमों ने भाग लिया। फाइन...


उदयपुर। विशानागर नवयुवक समिति द्वारा आयोजित विनस प्रीमियर लीग का फाइनल बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। 

लीग में कुल 9 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला रॉयल्स ओर डेविल्स के बीच हुआ जिसमें कड़े संघर्ष ओर उतार चढाव के बीच रॉयल्स क्लब विजेता रहा। 

मैच के दौरान युवाओं एवं महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। 

मैच के विजेता को मुख्य अतिथि पारख समाज के सचिव यशवंत पारिख ने ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने अपने उद्बोधन में युवाओं से इसी एकजुटता के साथ समाज के लिए भी कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम समाज में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अथिति हरिदास पारिख थे। इस दौरान विनस अध्यक्ष ललित पारख एवं सचिव अनिल पारिख, नितिन पारिख आदि उपस्थित थे। मैच की कमेंटरी लोकेश नयन रुपेश ने की। विनस प्रीमियर लीग के माध्यम से समाज के लोगों को जोडने का मौका मिला। समाजजनों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में एकजुटता का भाव बढ रहा है और समाज की प्रतिभाओं को भी आगे बढने का मौका मिलता है। 

No comments