उदयपुर। खेल एवं आत्मरक्षा के क्षेत्र में उदयपुर ने एक नया इतिहास रचते हुए पहली बार लाइसेंस प्राप्त ब्राज़ीलियन जिउ-जित्सु (बीजेजे) एवं कूडो क...
उदयपुर। खेल एवं आत्मरक्षा के क्षेत्र में उदयपुर ने एक नया इतिहास रचते हुए पहली बार लाइसेंस प्राप्त ब्राज़ीलियन जिउ-जित्सु (बीजेजे) एवं कूडो का आधिकारिक प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है। मेवाड़ कूडो वॉरियर्स के नाम से संचालित यह केंद्र उदयपुर जिले का एकमात्र अधिकृत और संबद्ध प्रशिक्षण संस्थान है, जो बीजेओआई इंडिया व स्पेन से मान्यता प्राप्त है।
इस केंद्र का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कूडो प्रशिक्षक हंशी मेहुल वोरा (9वीं डैन रेड बेल्ट) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सेन्सेई अरुणा पटेल, शिहान प्रीतम सैन एवं मुख्य अतिथि निवृत्ति कुमारी मेवाड़ की उपस्थिति रही। इस अवसर पर डेमो प्रतिस्पर्धा भी आयोजित की गई। केंद्र में अत्याधुनिक सुविधाएं, प्रमाणित कोचिंग और सुरक्षित प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराया गया है। यह पहल उदयपुर व मेवाड़ क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराएगी, जिससे खेल प्रतिभाओं को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर हंशी मेहुल वोरा ने कहा कि कुडो के राजस्थान में कई सेंटर हैं। उदयपुर में यह नया सेंटर खोला गया है और उम्मीद है कि इस नए सेंटर से नेशनल व इंटरनेशनल लेवल के खिलाडी निकलेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो सेंटर उदयपुर में चल रहा था उसकी मान्यता खत्म कर दी गई है, लेकिन वहां के खिलाडी नए सेंटर पर प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुडो खेल के प्रति युवाओं में रुचि बढती जा रही है इसलिए सेंटर का और विस्तार करने का प्रयास किया जाएगा। निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने भी उम्मीद जताई कि उदयपुर से भी उच्च स्तर के खिलाडी तैयार होंगे।

No comments