सुरसंगम प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की आवश्यकता — डॉ. शास्त्री उदयपुर, 17 जनवरी। संस्कार तीर्थ शाश्वत धाम में संचालित जैनदर्शन ...
सुरसंगम प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की आवश्यकता — डॉ. शास्त्री
उदयपुर, 17 जनवरी। संस्कार तीर्थ शाश्वत धाम में संचालित जैनदर्शन कन्या महाविद्यालय डबोक स्थित तुलसीदासजी सराय के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सप्ताह ‘उमंग 2026’ के अंतर्गत पंचम दिवस शनिवार को सुरसंगम अन्तराक्षरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
डॉ. तपीश शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता शाश्वत धाम के मंत्री राजस्थान गौरव डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उदयपुर श्री हितेश जैन उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में युवा विद्वान डॉ. नीलेश शास्त्री, श्री सुनील जैन साबला, श्रीमती प्रियंका जैन, श्रीमती अनामिका जैन, श्रीमती अर्चना एवं श्रीमती मधु लोढ़ा शामिल रहे।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ.शास्त्री ने कहा कि सुरसंगम अन्तराक्षरी प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों से बालिकाओं में धर्म, संस्कार एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है।
प्रतियोगिता में विभिन्न सतियों के नाम पर आधारित सात टीमों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विभिन्न रोचक चरणों में प्रस्तुत भजनों के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी गायन प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण बन गया। समस्त छात्राओं ने अत्यंत उत्साह एवं भक्ति भाव के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन शाश्वत लिपि जैन (शास्त्री तृतीय वर्ष) ने किया तथा अंत में पं. सम्मेद जी शास्त्री द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

No comments