उदयपुर, 12 दिसम्बर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्...
उदयपुर, 12 दिसम्बर। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राजस्थान राज्य के मूल निवासियों के लिए विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप के माध्यम से आवेदन करने हेतु पोर्टल 11 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुका है। अन्तिम तिथि दिनांक 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि विभाग की ओर से संचालित विभिन्न उत्तर मैट्रिक योजनाओं यथा अनूसूचित जाति/जनजाति, अति पिछडा वर्ग/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक पिछडा वर्ग/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना/विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्धघुमन्तु समुदाय तथा मिरासी एवं भिश्ती समुदाय योजना में राज्य की राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर संचालित राष्ट्रीय/राजकीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत छात्रों हेतु संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा। विभागीय छात्रवृति योजना में आवेदन किये जाने से पूर्व विद्यार्थियों के लिए नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल की वेबसाईट अथवा एनएसपी ओटीआर एप के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा।
No comments