उदयपुर। विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति, चांदपोल (उदयपुर) द्वारा 25 जनवरी, रविवार को दोपहर 12.30 बजे एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। य...
उदयपुर। विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति, चांदपोल (उदयपुर) द्वारा 25 जनवरी, रविवार को दोपहर 12.30 बजे एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा भीमपरमेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर जेठियों का अखाड़ा, जाड़ा गणेशजी चौक, पुरोहितजी का चौक, खोड़ी इमली, चौबीसा की गली, सिरोहीवाड़ा, ब्रह्मपोल, नाथीघाट, छगनजी की बाड़ी होते हुए नगर परिषद कॉलोनी में सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा के दौरान विभिन्न मोहल्लों में 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन, कलश यात्रा एवं धर्मसभा हेतु आमंत्रण पत्र वितरित किए गए। यात्रा में मातृशक्ति, युवा वर्ग, छोटे बच्चे एवं पुरुषों की बड़ी संख्या में उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। धार्मिक भजनों पर महिलाओं द्वारा नृत्य किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
सभी सनातन भक्तजनों द्वारा “श्री राम जय राम जय जय राम” के जयघोष के साथ प्रत्येक सनातनी हिंदू परिवार के घर पीले चावल अर्पित कर उन्हें 1 फरवरी को आयोजित भव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं विराट हिंदू सम्मेलन (धर्मसभा) में सहभागी बनने का आमंत्रण दिया गया।
उक्त आयोजन के अंतर्गत 1 फरवरी को कलश यात्रा, विराट हिंदू सम्मेलन एवं धर्मसभा का भव्य आयोजन किया जाएगा।

No comments