उदयपुर। विशानागर नवयुवक समिति की विनस सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े ही उल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नृत्य नाटि...
उदयपुर। विशानागर नवयुवक समिति की विनस सांस्कृतिक संध्या एवं पुरस्कार वितरण समारोह बड़े ही उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में नृत्य नाटिका, एकल एवं समूह नृत्य ने समां बांध दिया। एकल नृत्य में ख्याति एवं लविशा, समूह नृत्य में एंजेल ग्रुप व रॉक स्टार क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहे। हीना व आन्या ने अधूरम मधुरम पर कत्थक डांस से दर्शकों का मान मोह लिया। एक से बढ़कर एक डांस पर हॉल करतल ध्वनि से गूंज उठा। बच्चों व युवाओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसको देखकर सभागार में भारत माता की जय के नारे गूंज उठे। कार्यक्रम में महिलाओं एवं युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमणलाल पारिख थे तथा अध्यक्षता पारख समाज के अध्यक्ष जयंती लाल पारिख ने की। कार्यक्रम में विनस द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए एवं शैक्षणिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अथिति रमण लाल पारिख एवं अध्यक्ष जयन्ति लाल पारिख ने विनस की 35 साल के यात्रा एवं सदस्यों के लगन व उत्साह की सराहना की। सचिव अनिल पारिख ने इस भव्य आयोजन के लिए बच्चों व युवाओं को बधाई दी। समिति अध्यक्ष ललित पारिख ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर सीाी समाजजनों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता बढती है और नई प्रतिभाएं भी सामने आ रही है।




No comments