समाज की ओर से की जा रही है भव्य व्यवस्थाएं, तुलसी विवाह भी संपन्न होगा प्रत्येक जोडे को मिलेंगे सवा लाख तक के उपहार, समाजजन भी भेंट करेंगे उ...
समाज की ओर से की जा रही है भव्य व्यवस्थाएं, तुलसी विवाह भी संपन्न होगा
प्रत्येक जोडे को मिलेंगे सवा लाख तक के उपहार, समाजजन भी भेंट करेंगे
उदयपुर। क्षत्रिय मैढ़ स्वर्णकार समाज संस्था उदयपुर संभाग, उदयपुर द्वारा स्वर्णकार समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 22-23 जनवरी को बेदला स्थित धाकड़ गार्डन्स, उदयपुर शहर में किया जा रहा है।
मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था उदयपुर के महासचिव किशन सोनी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में उदयपुर शहर, ग्रामीण, राजसमंद, भीलवाडा, चित्तौडगढ, प्रतापगढ, सलूंबर, डूंगरपुर व बांसवाडा के अलावा अन्य जिलों के 21 जोडे शामिल होंगे। पहले दिन 22 जनवरी को गणपति स्थापना, माताजी पूजन, कलश व स्नेह भोज के साथ संगीत संध्या होगी। दूसरे दिन 23 जनवरी को सुबह 8.15 बजे बिंदोली निकलेगी, 11.15 बजे तोरण की रस्म होगी तथा दोपहर 12.15 बजे वरमाला की रस्म पूर्ण होगी। इसके पश्चात दोपहर 1.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार की रस्म प्रारंभ होगी। साथ ही तुलसी विवाह भी संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोडे को समाज की ओर से करीब सवा लाख के उपहार प्रदान किए जाएंगे जिनमें सोने चांदी के आभूषण, वर वधू के वस्त्र व घडी, इलेक्टोनिक आईटम, फर्नीचर आईटम, स्टील के 21 बर्तन, सिलाई मशीन, प्रेशर कूकर आदि प्रदान किए जाएंगे। इनके अजावा समाजजनों की ओर से अलग से भी उपहार प्रदान किए जाएंगे। सरकार द्वारा सामूहिक विवाह को प्रोत्याहन देने के लिए प्रदान की जाने वाली 21 हजार रुपए की एफडी भी जोडो को प्रदान की जाएगी। यह राशि 13 जोडो को ही मिलेगी, क्योंकि बाकि के पंजीयन सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि के बाद हुए थे।
श्री सोनी ने बताया कि संस्था की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि बाहर से आने वाले सभी जोडो व परिवारजनों तथा मेहमानों के आवास तथा अन्य सुविधाओं के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए। इसके लिए गार्डन के आसपास ठहरने की व्यवस्था की गई है। वैवाहिक समारोह में उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मुख्य अतिथि होंगे। इनके अलावा राज्यमंत्री गौतम दक, सांसद डॉ मन्नालाल रावत, सीपी जोशी, विधायक ताराचंद जैन, फूलसिंह मीणा व उदयलाल डांगी सहित कई राजनेता
भी शामिल होंगे। यह आयोजन समाजजनों के लिए बिल्कुल निशुल्क है। हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन लाल यादव ने सामूहिक विवाह का समर्थन एवं सम्मान करते हुए अपने सुपुत्र का विवाह सम्मेलन में सम्पन्न करवा कर एक प्रेरणादायी आदर्श स्थापित किया है। स्वर्णकार समाज, उदयपुर पूर्व में भी लगातार कई वर्षों से सामूहिक विवाह करता आ रहा है। इस आयोजन में उदयपुर संभाग एवं आसपास के सम्पूर्ण स्वर्णकार समाज के लगभग 25 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे और लगभग दस हजार से अधिक समाजजन एकत्र होंगे। पत्रकार वार्ता में उदयपुर अध्यक्ष जगदीशचंद्र रुणवाल, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार कडेल, पदाधिकारी रामेश्वर उदावत, कैलाश जवडा तथा नारायण सोनी सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments