उदयपुर। 25 जनवरी। जयपुर के होटल रीगल के सभागार में कल संपन्न हुई राजस्थान राज्य कबड्डी संघ की वार्षिक साधारण सभा में अगले चार वर्षों ( वर्ष ...
उदयपुर। 25 जनवरी। जयपुर के होटल रीगल के सभागार में कल संपन्न हुई राजस्थान राज्य कबड्डी संघ की वार्षिक साधारण सभा में अगले चार वर्षों ( वर्ष 2026 से वर्ष 2030 तक) के लिए राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें उदयपुर के सुरेंद्र सिंह खनुजा को राजस्थान राज्य कबड्डी संघ का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।
यह जानकारी देते हुए जिला कबड्डी संघ उदयपुर के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष पद पर जयपुर के जितेंद्र सिंह बरार एवं महासचिव पद पर सीकर के जगदीश प्रसाद गढ़वाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर अक्षय हाडा निर्विरोध चुने गए। उदयपुर के जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खनुजा के राज्य संघ के उपाध्यक्ष चुने जाने पर उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू, सरक्षक प्रमोद सामर , जिला कबड्डी संघ उदयपुर के आयोजन सचिव जालमचंद जैन , सचिव मुकेश जैन, कबड्डी कोच सत्यनारायण सिंह गहलोत , श्याम सुन्दर शर्मा , जिला तीरंदाजी संघ के सचिव गिरधारी सिंह चौहान सहित उदयपुर के कई खेल प्रेमियों ने खनुजा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं आशा व्यक्त की है कि सुरेंद्र सिंह खनुजा के नेतृत्व में उदयपुर में कबड्डी खेल ओर अधिक आगे बढेगा।

No comments