Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

न्यारो कैफे की ओर से देशभक्ति की पहल: वंचित बच्चों ने उकेरी गणतंत्र की सशक्त तस्वीर

उदयपुर। पिछड़े इलाके के 16 वंचित बच्चे जिनके हाथों में स्केच कलर से लकीरे आकार ले रही थी, कही सफेद कही हरा तो कही भगवा सा रंग। किसी ने बनाये ...







उदयपुर। पिछड़े इलाके के 16 वंचित बच्चे जिनके हाथों में स्केच कलर से लकीरे आकार ले रही थी, कही सफेद कही हरा तो कही भगवा सा रंग। किसी ने बनाये मोदी जी किसी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , किसी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर, किसी ने भगत सिंह किसी ने सुभाषचंद्र बोस और अन्य महापुरुष। सभी बच्चों की ओर से बनाये हर एक टुकड़े को जोड़ा गया तो उभर कर आई एक सशक्त भारत की वो तस्वीर जिसके लिये लाखो जवानों, महापुरुषों ने अपनी शहादत दी थी तब जाकर हमारा संविधान लिखा गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के न्यारो कैफे की ओर से देशभक्ति की भावना को हर देशवासी तक पहुंचाने के लिए वंचित बच्चों के साथ लाइव पेंटिंग का आयोजन किया गया। न्यारो के संचालक वैभव जोशी ने बताया कि आयोजन के तहत बच्चों का लंच ओर शाम की हाई टी यही रही। बच्चो से गणतंत्र दिवस की खास पेंटिंग्स बनवाने के लिए आकृति फाउंडेशन ओर

प्रोफाउंड ह्यूज का विशेष सहयोग रहा। बच्चो ने न्यारो को देखा और दिन भर मस्ती भी की साथ ही देशभक्ति से जुड़ी तस्वीरें बनाकर हाथों में तिरंगा भी लहराया।

आयोजन में मुख्य अतिथि आर.के. हॉस्पिटल के तरुण अग्रवाल ने बच्चों की पेंटिंग्स का अवलोकन किया और उनकी कला की सराहना करते हुए कहा कि भले ही यह बच्चे वंचित है लेकिन इनके हाथों का हुनर लाजवाब है। न्यारो के इस पहल पर अग्रवाल ने आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments