Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

विद्या भवन इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन, उत्कृष्टता, गुणवत्ता, सृजनात्मकता से बनेंगे वैश्विक नेतृत्व करने वाले विद्यार्थी

उदयपुर 23 जनवरी, 2026। बसंत  पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या  भवन इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ ।   अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों  के अनुरूप भव्य व व...


उदयपुर 23 जनवरी, 2026। बसंत  पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या  भवन इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ ।   अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों  के अनुरूप भव्य व विशाल परिसर में संचालित होने वाले स्कूल  का उद्घाटन करते हुए  संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी तथा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने विद्या भवन के इस नवाचार की प्रशंसा की। 

संभागीय आयुक्त तथा  जिला कलेक्टर  ने  कहा कि उत्कृष्टता , गुणवत्ता तथा  सृजनात्मकता से परिपूर्ण तथा   मूल्यों पर आधारित   विद्या भवन की समृद्ध शिक्षा विरासत   अनुकरणीय हैं । रविन्द्र नाथ टैगोर को उद्धृत करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि   स्कूल परिसर तथा शिक्षण व्यवस्था भय मुक्त मन वाले  तथा ज्ञान व आत्मविश्वास से पूर्ण,    नेतृत्व करने वाले नागरिक तैयार करेगा।

इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति सलिल सिंघल ने शिक्षा व कौशल के वर्तमान  परिदृश्य तथा भविष्य की परिस्थितियों का विस्तृत विश्लेषण  किया सिंघल ने  कहा कि प्रतिस्पर्धा के माहौल में    नवीनता, नवाचार, नवदृष्टि  से ही  प्रगति व विकास के लक्ष्य  प्राप्त होते   है। विद्या भवन इंटरनेशनल स्कूल यह समस्त  अपेक्षाए  पूर्ण करेगा। 

विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ  जे के तायलिया ने   विश्वास दिलाया कि  विद्या भवन अन्तराष्ट्रीय स्कूल  देश विदेश की एक सर्वोच्च संस्था होगी जहां  संस्कारवान, संवेदनशील तथा  अद्वितीय मेधा वाले  विद्यार्थी पल्लवित , पुष्पित होंगे।  विद्या भवन के सीईओ राजेंद्र भट्ट ने कहा कि  परिसर में एक विशाल और अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी किया जा रहा है जहां   अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं उपलब्ध होगी। विद्या भवन इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक,प्रतिष्ठित   उद्भव स्कूल का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर चुकी,   चांदनी गोलछा ने  कहा कि  इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य  अकादमिक उत्कृष्टता  के साथ साथ   सर्वांगीण विकास, नैतिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता और वैश्विक दृष्टिकोण को विकसित करना  है।  शिक्षा सलाहकार शशांक वीरा ने कहा कि   चार वर्ष की  उम्र में इस  स्कूल में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी वर्ष  2045 में जब स्कूली व उच्च शिक्षा  पूरी करेंगे, तब वे  निश्चित: तत्कालीन विश्व परिदृश्य के अनुरूप श्रेष्ठ नागरिक होंगे। उन्होंने केंब्रिज बोर्ड की विशेषताओं का विस्तृत  वर्णन किया। इंटरनेशनल स्कूल निर्माण   के  सी एस  आर पार्टनर ,  कोटक महिंद्रा बैंक  से आए  शशांक जैन ने कहा कि  इस प्रौद्योगिकी-सक्षम विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास एवं  अन्य सामाजिक कार्यो मे कोटक परिवार निरंतर सहयोग प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर उद्योगपति अरविंद सिंघल ,  शिक्षाविद मेघना राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्या भवन के उपाध्यक्ष भगवत बाबेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया

No comments