विद्या भवन ऑडिटोरियम में हुई सशक्त नाट्य प्रस्तुतियां उदयपुर, 12 दिसंबर। नाट्य मंचन महज कलात्मक प्रस्तुति ही नहीं वरन अकादमिक समझ, सामाजिक स...
विद्या भवन ऑडिटोरियम में हुई सशक्त नाट्य प्रस्तुतियां
उदयपुर, 12 दिसंबर। नाट्य मंचन महज कलात्मक प्रस्तुति ही नहीं वरन अकादमिक समझ, सामाजिक संवेदनाएं अभिवृद्धि का भी एक सशक्त माध्यम है। यह माध्यम शुक्रवार को विद्याभवन ऑडिटोरियम अभिव्यक्त हुआ।
"थियेटर फॉर ट्रांसफॉर्मेशन" योजना के तहत ,मार्तंड संस्था के सहयोग से, प्रसिद्ध रंगकर्मी विलास जानवे , मनीष शर्मा तथा किरण जानवे के निर्देशन में विद्याभवन के पांचवीं से आठवी तक के स्कूली विद्यार्थियों ने तीन लघुनाटिकाओं का मंचन किया।
उल्लेखनीय है कि विद्याभवन सोसायटी के तीन स्कूलों के पांचवीं से आठवी तक के विद्यार्थी विगत चार महीनों से रंगमंच विधा का प्रशिक्षण ले रहे थे।
विद्यार्थियों की संवाद-अभिव्यक्ति और आत्म विश्वास पूर्ण मंच संचालन ने सभी को अभिभूत कर दिया।
पहली प्रस्तुति “ ख से खाना और स से सेहत ” में विद्याभवन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जीवन में संतुलित आहार और व्यायाम का महत्त्व बताया गया | बाल कलाकारों के चुटीले संवादों और लोकधुन आधारित गीतों ने पूरे माहौल को रंगमय बना दिया ।
दूसरी प्रस्तुति “ मन की बात ” में विद्याभवन सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने बड़े मनोरंजक अंदाज़ में अकबर- बीरबल के किस्सों के माध्यम से बताया कि किसी व्यक्ति के बारे में जैसा विचार रखते हैं ,वह व्यक्ति भी हमारे बारे में वैसा ही विचार रखता है |
गीत “ थिंक पोजिटिव एंड लिव हेप्पिली” में नाटक का सार प्रस्तुत हुआ। अंतिम प्रस्तुति “ अंधेर नगरी चौपट राजा ” ने दर्शकों को हंसा हंसाकार लोटपोट कर दिया | इसे बेसिक स्कूल के बच्चों ने पेश किया। नाट्य समारोह की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद तथा विद्या भवन बोर्ड सदस्या पुष्पा शर्मा ने कहा कि थियेटर विद्यार्थियों की प्रतिभा को अभिव्यक्त करने एवं सम्पूर्ण व्यक्तित्व को निखारने की सशक्त विधा है। समारोह में विद्या भवन के मानद सचिव गोपाल बंब, व्यवस्था सचिव शैलेन्द्र बारहठ सहित समस्त संस्थाओं के प्राचार्य उपस्थित रहे।
प्रारंभ में स्कूल शिक्षिका इना कुमावत ने सभी का स्वागत किया। धन्यवाद पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कृष्ण पुरोहित ने दिया। इस अवसर पर विद्या भवन की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों सहित नगर के गणमान्य नागरिक , किशोर व युवा विद्यार्थी उपस्थित थे।
विद्या भवन द्वारा रंगकर्मी विलास जानवे , मनीष शर्मा और किरण जानवे का सम्मान किया गया |
शनिवार सांय होगा गूगल कर ले का मंचन : विद्या भवन ऑडिटोरियम में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की इस नाट्य प्रसूति में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला उपस्थित रहेंगे ।


No comments