Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

माहेश्वरी महिला गौरव मण्डल ने तिमारदारों व मरीजों को भोजन कराया

उदयपुर, 15 जनवरी। माहेश्वरी महिला गौरव मण्डल की ओर से अन्न दान महादान अभियान के तहत ‘भूखेे को भोजन, प्यास को पानी’ कार्यक्रम का आयोजन किया ग...


उदयपुर, 15 जनवरी। माहेश्वरी महिला गौरव मण्डल की ओर से अन्न दान महादान अभियान के तहत ‘भूखेे को भोजन, प्यास को पानी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षा आशा नरानीवाल ने बताया कि संरक्षक कौशल्या गट्टानी व जनक बागड़ के निर्देशन में महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में संचालित नि:शुल्क भोजनशाला में 350 से अधिक तिमारदारों व मरीजों को भोजन कराया। सचिव सीमा लाहोटी बताया कि मण्डल की सदस्यों ने तन, मन धन से सहयोग करते हुए अपने हाथो से भोजन परोसा। साथी यह संन्देश दिया थाली में उतना ही लो व्यर्थ न जाये नाली में सभी को जानकादी प्रदान की। गो-शाला में गायों को गुड व रचका भी खिलाया गया। इस अवसर पर शान्ता सोमानी, रेखा देवपुरा, रीमा सोमानी, प्राची, कला, सरिता मुन्द्रा, नीना, टीना, भावना, ललिश, कविता मंत्री, आभा सहित कई सदस्याएं मौजूद रही। 

No comments