उदयपुर। कठार ग्राम पंचायत के तुला गांव में बने अमरचंदिया तालाब की स्थित बहुत खराब हो चुकी है। उसकी मरम्मत के लिये आज ग्रामवासियों ने जिला कल...
उदयपुर। कठार ग्राम पंचायत के तुला गांव में बने अमरचंदिया तालाब की स्थित बहुत खराब हो चुकी है। उसकी मरम्मत के लिये आज ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर से मिल उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियों ने बताया कि यह तालाब महाराणा अमर सिंह द्वारा 500 वर्ष पूर्व बनाया हुआ है।
ग्रामवासी मोतीलाल सुथार ने बताया कि वर्तमान में इस तालाब की हालात बहुत खराब हो गई है। इस तालाब में जगह जगह दरारें पड़ गई है। तालाब की स्थिति बहुत ही चिंताजनक बनी हुई है। यह तालाब कभी भी फूट सकता है और इस तालाब के फुटने से अधिकतर गावों को नुकसान होगा। यह हादसा कभी भी हो सकता है। इस तालाब के फूटने से फतेपुर, बोरु की भागल, बल्दिय्या की भागल गांवो में बहुत ज्यादा क्षति होगी।ग्रामवासियों ने इस कार्य को प्राथमिकता में लेते हुवे अतिशीघ्र कार्य को पूर्ण करानें का जिला कलेक्टर से आग्रह किया। जब तक तालाब के मरमत कार्य की स्वीकृति नही हो तब तक इसकी देखभाल के लिए पुलिस जाब्ता लगाया जाए जिससे ऐसी कोई अनहोनी होने पर तुरन्त कंट्रोल रूम पर सूचना दी सकें।
No comments