Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

प्रिसीजन पीक शूटिंग रेंज के 25 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

उदयपुर। प्रिसीजन पीक शूटिंग रेंज, उदयपुर के ’25 निशानेबाजों’ का राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता’ में ’राजस्थान राज्य’ का प्रतिनिधित्व क...


उदयपुर। प्रिसीजन पीक शूटिंग रेंज, उदयपुर के ’25 निशानेबाजों’ का राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता’ में ’राजस्थान राज्य’ का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन हुआ है। कोच विजय नायक ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी अब ’68वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे, जो ाोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित होगी, साथ ही निशानेबाज लब्धि सुराणा का एसजीएफआई में तथा रुचि गोराणा’ का चयन  आरबीएसई नेशनल ट्रायल में हुआ। इस मौके पर कोच ने सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

No comments