Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

उदयपुर में दो दिन के लिए जुटेंगे देश भर के साहू समाज के डाक्टर्स, समारोह के जरिए आपस में जोडने की कोशिश

-साहू समाज के देश भर में 8 हजार से ज्यादा डाक्टर्स, करीब 200 डाक्टर्स समारोह में आएंगे -किसी समाज द्वारा यह पहली पहल, समाज के डाक्टर्स को आप...




-साहू समाज के देश भर में 8 हजार से ज्यादा डाक्टर्स, करीब 200 डाक्टर्स समारोह में आएंगे

-किसी समाज द्वारा यह पहली पहल, समाज के डाक्टर्स को आपस में जानने व समझने का प्रयास

उदयपुर। साहू समाज की ओर से पहली बार एक अनूठी पहल करते हुए समाज के डाक्टर्स का मिलन समारोह उदयपुर में रखा गया है। आगामी 15-16 दिसम्बर को अशोका ग्रीन में आयोजित होने वाले इस समारोह में साहू समाज के करीब 200 डॉक्टर्स भाग लेंगे। यह समारोह समाज के सामुदायिक माहौल को परस्पर बेहतर बनाने और इस धारणा के साथ किया जा रहा है कि साहू समाज केवल व्यवसाय से ही जुडा हुआ है। 

अखिल भारतीय तैलीक चिकित्सक मिलन समारोह के संयोजक डॉ सुशील कुमार साहू ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय आवास एवं शहरी राज्य मंत्री तोखन साहू करेंगे। इनके अलावा भारत वर्ष के साहू समाज के विभिन्न पदों पर कार्यरत पदाधिकारी रहेंगे तथा उदयपुर के जनप्रतिनिधि सांसद मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन व फूलसिंह मीणा आदि भी उपस्थित रहेंगे। भाग लेने के लिए लगभग सभी प्रांतों से समाज के डाक्टर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। पहली बार भारत में चिकित्सकों का ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि तैलीक साहू समाज में हजारों की संख्या में डाक्टर्स हैं जो भारत के विभिन्न सरकारी तथा निजी चिकित्सालय तथा मेडिकल कॉलेज में उच्चस्थ पदों पर कार्यरत है। इस कार्यक्रम में सभी पैथी के चिकित्सक मिल रहे हैं। इसका उद्देश्य समाज के सभी चिकित्सकों का परिचय तथा एक मंच पर लाना है जिससे प्रबुद्ध चिकित्सक समुदाय समाज के विकास में संगठित रूप से कार्य कर सके तथा आपस में जान सके। 

डॉ ओम प्रकाश साहू वरिष्ठ पशु चिकित्सक ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे समाज के सभी डॉक्टरों को एक साझा मंच पर लाना, समाज के प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत डॉक्टरों का उनके उत्कृष्ट कार्य से परिचय कराना, उनके रिश्ते को पूरे देश में साझा करना, वैवाहिक संबंध स्थापित करना तथा उदयपुर का भ्रमण करना शामिल है। 

लालेश जी मंगरूडिया अध्यक्ष 4 बैठक तैलीक साहू समाज उदयपुर ने बताया कि संपूर्ण भारत वर्ष में इस प्रकार का कार्यक्रम उदयपुर की धरती पर पहली बार हो रहा है। संपूर्ण भारत वर्ष में रहने वाले तैलीक समाज चिकित्सक, जो, साहू, गुप्ता, घांची मोदी, गंदला, राठौर, चेट्टियार, देवतिलकुला, तिलकुला, गानिग, सज्जनार आदि नाम से जाने जाते हैं, प्रतिभागी होंगे। एडवोकेट हेमेंद्र साहू अध्यक्ष पंच महासभा 6 बैठक तैलीक साहू समाज उदयपुर ने बताया कि उदयपुर तैलीक समाज इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है। 

भरत पचलोडिया कोषाध्यक्ष पंच महासभा 6 बैठक तैलीक साहू समाज उदयपुर ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में प्रथम दिवस नाथद्वारा दर्शन का रहेगा जिसमें सबसे पहले कैलाश पुरी व एकलिंगजी महादेव के दर्शन का कार्यक्रम रहेगा इसके बाद श्रीनाथजी दर्शन कर विश्वास स्वरूपम में सभी प्रतिभागी डाक्टर्स महाशिव मूर्ति का दर्शन करेंगे। शाम को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के गौरव स्थान प्रताप गौरव केंद्र पर म्यूजियम तथा लेजर शो का आनंद लेंगे। 

डॉ सुनील कुमार तेली शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न चिकित्सा तथा सामाजिक संगठनों से संबंधित डाक्टर्स समाज के विकास में अपना योगदान तथा अनुभव को सांझा करेंगे। डॉ प्रदीप साहू ने बताया कि डॉ नरेंद्र राठौड़ कैंसर विशेषज्ञ, गुजरात के न्यूरोसर्जन डॉ संदीप मोड, तेलंगाना के डॉक्टर सुजीत कुमार, कोटा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राजेंद्र त्रिलोकी तथा होम्योपैथी के डॉक्टर क्षितिज भाटी द्वारा चिकित्सा विषयों पर व्याख्यान देंगे। मोहनलाल वगैरवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उदयपुर समाज के सभी लोग बडे उत्साह के साथ लगे हुए हैं। राजस्थानी लोक संगीत का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमें राजस्थानी कलाकार तथा प्रतिभागी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 

डॉ सुशील कुमार साहू ने बताया कि उत्तर प्रदेश में साहू डॉक्टरों का योगदान और समृद्धि पर डॉ प्रदीप गुप्ता, साहू समाज और डॉक्टरों का राजनीतिक उत्थान एक अनुभव डॉ. पंकज कुमार द्वारा, संघर्ष की कहानी: महाराष्ट्र राज्य में खेही सांता जी मेडिको के लिए एकजुटता डॉ. प्रदीप भगवानराव पंडित द्वारा, सामाजिक अखंडता और संगठन के लिए भाषण डॉ. जयेश बी मोदी, तैलिक समाज का परिचय इतिहास और संरचना-डॉ. संतोष परिहार, दक्षिण भारत में तैलिक समाज और उनका चिकित्सा पेशा -कृष्ण कुमार गहलोत, चिकित्सा क्षेत्रः चुनौतियां और समाधान डॉ. भरत आर्य, न्यूरोवास्कुलर रोगों में न्यूरो इंटरवेंशन की भूमिका डॉ. संदीप मोध, आधुनिक युग में घुटने के ऑस्टियोआर्थराइटिस का प्रबंधन डॉ. सुजीत कुमार वकाती, द गोल्डन विंडो: लक्षण दिखने से पहले हर डॉक्टर को कैंसर के बारे में क्या जानना चाहिए? डॉ. नरेंद्र राठौर, दीर्घकालिक रोगों में होम्योपैथी की भूमिका डॉ. क्षितिज भाटी तथा धूम्रपान करने वालों में सीरम नॉन एचडीएल कोलेस्ट्रॉल डॉ. राजेंद्र त्रिलोकी द्वारा चिकित्सा विषयों पर व्याख्यान देंगे।


No comments