Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के नवनिर्मित बहु-मंजिला चैंबर भवन में विधिवत पूजन-अर्चना एवं मंगल प्रवेश सम्पन्न

उदयपुर। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के सेक्टर 14 स्थित नवनिर्मित बहु-मंजिला एवं बहुउपयोगी भव्य चैंबर भवन में आज चैंबर कार्यकारिणी एवं पदाध...


उदयपुर। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के सेक्टर 14 स्थित नवनिर्मित बहु-मंजिला एवं बहुउपयोगी भव्य चैंबर भवन में आज चैंबर कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत पूजन-अर्चना एवं मंगल प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हाल ही में इस भवन का लोकार्पण लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला जी द्वारा किया गया था। मंगल मुहूर्त में आयोजित इस पूजन कार्यक्रम का शास्त्रीय विधान से संपादन  पंडितअंकित शास्त्री ने किया। भवन को औपचारिक रूप से जन उपयोग के लिए समर्पित किया गया।

प्रचार प्रसार मंत्री राकेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में चैंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी, सलाहकार गणेश डागलिया, परम संरक्षक धीरेंद्र सचान, परम संरक्षक इंदर सिंह मेहता, संरक्षक अंबालाल बोहरा, कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत सिंह बडाला, महामंत्री राजमल जैन, कोषाध्यक्ष भंवरलाल सुहालका, मंत्री सुरेंद्र बाबेल, अजय पोरवाल, आलोक पगारिया, प्रचार-प्रसार मंत्री राकेश जैन, सांस्कृतिक मंत्री संजय भंडारी, कार्यालय मंत्री कुंदनमल समोता सहित सदस्य शंभू जैन, हिमांशु गुप्ता,  देवनारायण, अशोक परिहार, जगदीश मेनारिया, सत्यनारायण गुप्ता, नितिन सेठ, शिव शंकर साहू, मनोज जैन, अशोक काबरातथा कार्यालय सहायक राधेश्याम उपस्थित रहे।

इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष पारस सिंघवी ने कहा कि यह भवन उदयपुर व्यापार जगत के लिए आने वाले समय में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। व्यापारियों को रियायती दर पर मीटिंग, कार्यक्रम, मंगल आयोजन एवं विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों के लिए इस भवन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह भवन उदयपुर के 35,000 से अधिक व्यापारियों की एकता एवं समर्पण का प्रतीक है। कार्यक्रम के समापन पर सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भवन के मंगल भविष्य की कामना की।

No comments