Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

प्रदेश में अवैध मदिरा पर कार्यवाही हजारों लीटर वॉश एवं भट्टियां नष्ट

उदयपुर, 12 दिसंबर।  आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लि...

उदयपुर, 12 दिसंबर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए।
आबकारी आयुक्त श्री नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत जयपुर में आबकारी निरोधक दल व आरपीएफ थाना फुलेरा द्वारा ट्रेन में अन्य राज्य की शराब परिवहन के विरूद्ध की संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा की 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियोग दर्ज किया। जयपुर में गुरूवार रात्रि कार्रवाई में होटल पार्क अरेका में अवैध लवली क्लब बार पर कार्रवाई कर 70 बीयर, 19 ब्रीजर फ्लेवर सहित 5 विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई एवं 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी थाना क्षेत्र जयपुर शहर दक्षिण द्वारा आरपीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में 47 बोतल विभिन्न ब्रांड की इंपोर्टेड शराब बरामद करते हुए नियमानुसार अभियोग दर्ज किया। अजमेर में भगवानगंज, कंजर बस्ती, सांसी बस्ती में दबिश की कार्रवाई कर 1100 लीटर वॉश एवं 3 भट्टियां नष्ट की गई। हनुमानगढ़ में ग्राम रामसरा, नारायण, फतेहगढ, सहजीपुरा में दबिश की कार्रवाई कर अभियोग दर्ज किया साथ ही क्षेत्र में भारतमाला रोड़ व ऐलनाबाद रोड़ पर सघन नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई। अनूपगढ़ वृत्त में आबकारी दल की कार्रवाई में 5300 लीटर वॉश एवं 8 भट्टियां नष्ट की गई। कार्रवाई में 123 लीटर अवैध शराब भी बरामद कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किया गया। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों में भी निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, दबिश व सघन गश्त की जा रही है।

No comments