Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर में उदयपुर स्टूडेंट्स एंटरप्रिन्योरशिप फेस्ट सीजन 2.0 का भव्य आयोजन

उदयपुर। शनिवार को सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर में उदयपुर स्टूडेंट्स एंटरप्रिन्योरशिप फेस्ट 2.0 का भव्य आयोजन किया गया। क...



उदयपुर। शनिवार को सोजतिया द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर में उदयपुर स्टूडेंट्स एंटरप्रिन्योरशिप फेस्ट 2.0 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमिता के क्षेत्र में प्रयुक्त नवाचार व रचनात्मक कौशलों से अवगत कराना एवं व्यावसायिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं शास्त्रीय नृत्य के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहा पालीवाल, गजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, अजयराज आचार्य,प्रियंका गोयल, सिद्धार्थ सिंघवी, क्युनल मलारा मेहता आदि सफल उद्यमी थे ,जिन्होंने अपने अनुभव बच्चों से साझा किए। इस फेस्ट में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
फेस्ट के दौरान एड-वेंचर , बिजविज, इको इमेजिन, ब्रांड ए थोन आधारित विषयों पर प्रतियोगिताओं  में  सीडलिंग मॉडर्न व वर्ल्ड  स्कूल, सेंट एंथोनी , नीरजा मोदी स्कूल, महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर एवं पायनियर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने स्थान बनाए।  
विद्यालय के चैयरमेन डॉ. महेंद्र सोजतिया जो स्वयं भी एक सफल उद्यमी है, ने कार्यक्रम की सराहना करते  हुए कहा कि अपने विचारों को   नवाचारों व रचनात्मक के माध्यम से  नया आयाम देना ही उद्यमिता है। ये छात्र  केवल स्वयं के लिए ही नहीं बल्कि दूसरों को भी रोजगार केअवसर प्रदान आर्थिक विकास को बढ़ावा दे सकेंगे।
निदेशिका साक्षी सोजतिया ने सभी प्रतिभागियों की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए बताया कि यह एंटरप्रिन्योरशिप फेस्ट 2.0 निश्चित रूप से उदयपुर को एक उभरते हुए स्टूडेंट स्टार्टअप हब के रूप में नई पहचान दिलाएगा।

No comments