19 जनवरी को सितारा ग्रैंड में होगा भव्य आयोजन, निवृत्ति कुमारी मेवाड़ होंगी मुख्य अतिथि उदयपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में सत्य, साहस और जिम्म...
19 जनवरी को सितारा ग्रैंड में होगा भव्य आयोजन, निवृत्ति कुमारी मेवाड़ होंगी मुख्य अतिथि
उदयपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में सत्य, साहस और जिम्मेदारी की आवाज को सम्मानित करने के उद्देश्य से शी सर्कल इंडिया (एससीआई) द्वारा ‘सत्य कलम पुरस्कार’ का भव्य आयोजन 19 जनवरी को दोपहर 3 बजे से सितारा ग्रैंड, नाकोड़ा पुरम में किया जाएगा।इस गरिमामयी समारोह की मुख्य अतिथि मेवाड़ की सम्मानित हस्ती श्रीमती निवृत्ति कुमारी जी मेवाड़ होंगी, जिनकी उपस्थिति आयोजन को विशेष गौरव प्रदान करेगी।
शी सर्कल इंडिया की संस्थापक तारिका भानुप्रताप ने बताया कि सत्य कलम पुरस्कार उन पत्रकारों को समर्पित है, जो निष्पक्षता, निडरता और सामाजिक सरोकारों के साथ अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। यह सम्मान पत्रकारिता के मूल मूल्यों को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
इस अवसर पर शहर के अनेक विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में चयनित पत्रकारों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने में स्वर्णा सिल्वर, डी प्लस शानदार, श्रुति स्कूल ऑफ म्यूजिक, माय ब्रांडिंग, एस.बी. इंटरनेशनल, सितारा ग्रैंड होटल, क्रिएशंस, शेड्स ऑफ उदयपुर एवं जीएनपीवाई फिनमार्ट का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। शी सर्कल इंडिया द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल पत्रकारिता के सम्मान का मंच है, बल्कि समाज में सत्य और जिम्मेदारीपूर्ण संवाद को बढ़ावा देने की एक प्रेरणादायक पहल भी है।
No comments