Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

धाकड़ परिवार की ओर से अब तक 25 हजार से अधिक वस्त्रों का हुआ निःशुल्क वितरण

उदयपुर। समाजसेवी धाकड़ परिवार की ओर से सूरजदेवी एवं भेरूलाल धाकड की स्मृति में हाड़ कंपाने वाली सर्दी में गरीब और बीमार लोगों को बिना ऊनी वस्त...


उदयपुर। समाजसेवी धाकड़ परिवार की ओर से सूरजदेवी एवं भेरूलाल धाकड की स्मृति में हाड़ कंपाने वाली सर्दी में गरीब और बीमार लोगों को बिना ऊनी वस्त्रों के बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लगातार तीन दिन तक महाराणा भूपाल चिकित्सालय के बहिरंग विभाग के सामनें दिसंबर और जनवरी माह मे तीन-तीन दिन शिविर लगाकर कुल 25 हजार से अधिक वस्त्रों का वितरण किया गया। धु्रव प्रकाश धाकड़ एवं अंजुला धाकड़ ने बताया कि ने बताया कि उदयपुर के आस-पास के गांवों के हजारों जरूरतमंद लोग इलाज के लिए आते हैं। उनकी इस तकलीफ को देखते हुए हमने इस वर्ष ’25000 वस्त्रों को जरूरतमंद लोगों में निःशुल्क बांटने का लक्ष्य रखा था जिसे पूरा कर लिया गया है। इन वस्त्रों में पुरुष, महिला, बच्चों के लिए कोट, स्वेटर, जैकेट टीशर्ट, पेंट शर्ट इत्यादि शामिल थे।      

No comments