Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

डीपीएस, उदयपुर में तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप का सफलतापूर्वक समापन

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में विद्यार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीयएडवेंचर कैंप का समापन आज विद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न...


उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में विद्यार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीयएडवेंचर कैंप का समापन आज विद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस एडवेंचर कैंप में कक्षा प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक के लगभग 900 विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे यादगार बनाया।

इनमें कक्षा दो से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए दिन व रात का कैंप आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने साथियों के साथ तथा अध्यापकों की देखरेख में विभिन्न प्रकार की एडवेंचर गतिविधियों में भाग लिया। तीन दिन चले इस कैंप में बच्चों को बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, ट्रेंपोलिन, पलांकवुक, गन शूटिंग, स्पाइर नेट, आर्चरी, आर्टिफिशल वॉल क्लांबिंग, फ्लांइग फॉक्स जिपलाइन, जॉर्बिंग बॉल, किड्स वॉटर बोटिंग और हॉट एयर बलून आदि रोमांचक गतिविधियाँ करवाई गई। इन सबमें हॉट एयर बलून में उड़ान भरना सबके लिए मुख्य आकर्षण रहा। बच्चों द्वारा रात्रि के समय विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कैंप फायर का आनंद उठाया।
प्राचार्य संजय नरवरिया ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि तीन दिन का यह आयोजन बहुत ही सफल रहा। इसमें बच्चों ने अपेक्षाकृत अधिक उत्साह के साथ भागीदारी की और साथ ही अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग ने हमारा जोश दुगुना कर दिया। प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने बताया कि कैंप में बच्चों ने कक्षा के कमरे से बाहर खुले क्षेत्र में रोमांच से भरपूर गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए जीवन की व्यावहारिक शिक्षा प्राप्त की।

No comments