उदयपुर, 2 जनवरी। भारत के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के मध्य राजमहल उदयपुर मे...
उदयपुर, 2 जनवरी। भारत के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के मध्य राजमहल उदयपुर में शिष्टाचार भेंट हुई।
उदयपुर यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के राजमहल उदयपुर पहुँचने पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। इस मुलाकात पर दोनों के मध्य देश के विभिन्न विषयों और वर्तमान वैश्विक राजनीति पर लगभग आधा घंटा चर्चा हुई। रक्षा मंत्री ने इस विशेष यात्रा के दौरान मेवाड़ सेे देश को मिले योगदान और महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा और महाराणा प्रताप के आदर्शों को याद किया।
इस अवसर पर डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने अपने परिवार श्रीमती निवृत्ति कुमारी मेवाड़, मोहलक्षिका कुमारी मेवाड़, प्राणेश्वरी कुमारी मेवाड़ और हरितराज सिंह मेवाड़ के साथ माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सम्मान पूर्वक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

No comments