Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

उदयपुर जिला ओलंपिक संघ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न, नया संशोधित संविधान सर्वसम्मति से पारित

उदयपुर। उदयपुर जिला ओलंपिक संघ की वार्षिक साधारण सभा कल होटल वीरगढ़ फॉर्म में संपन्न हुई।   उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू ने ब...


उदयपुर। उदयपुर जिला ओलंपिक संघ की वार्षिक साधारण सभा कल होटल वीरगढ़ फॉर्म में संपन्न हुई।  

उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि वार्षिक साधारण सभा में उदयपुर जिला ओलंपिक संघ का नया संशोधित संविधान प्रस्तुत किया गया, जिसे बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया गया। उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के सचिव जालमचंद जैन ने अपने पद से इस्तीफा दिया। उनकी जगह सर्वसम्मति से मुकेश जैन को उदयपुर जिला ओलंपिक संघ का सचिव चुना गया । बैठक में संयुक्त सचिव की हुए रिक्त पद पर जिला तीरंदाजी संघ उदयपुर के सचिव गिरधारी सिंह चौहान को ओलम्पिक संघ का सह सचिव चुना गया स बैठक में सर्वसम्मति से भाजपा की वरिष्ठ नेता , राजस्थान प्रदेश भाजपा  सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद सामर को सर्वसम्मति से ओलम्पिक संघ का संरक्षक मनोनीत किया स वही जालम चंद जैन को ओलम्पिक संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं एथलिट आयोग, एथिक्स आयोग, आंतरिक शिकायत समिति सहित कई अन्य समितियों के गठन का निर्णय लिया गया।      

इस अवसर पर बैठक में उदयपुर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई फैसले लिए गए। उदयपुर जिला ओलंपिक संघ के मान्यता प्राप्त खेल संघ से वार्षिक एफीलिएशन फीस की राशि एक हजार रूपये सर्वसम्मति से तय की गई। बैठक में उदयपुर में खेलों के विकास के लिए संरक्षक प्रमोद सामर के नेतृत्व में खेल संघों का एक प्रतिनधिमंडल शीघ्र ही जिला कलेक्टर एवं उदयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव से बात कर उदयपुर में खेलों के लिये जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात कर उनको पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। 

इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के चेयरमैन दिनेश श्रीमाली, जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चुण्डावत, राजस्थान कयाकिंग एवं  कैनॉइंग संघ के अध्यक्ष भगवान वैष्णव, सचिव दिलीप सिंह चौहान, भारतीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष प्रमोद सामर, जिला एथलेटिक संघ के सचिव भूपेंद्र सिंह चौहान , जिला तीरंदाजी संघ के सचिव गिरधारी सिंह चौहान ,जिला कबड्डी संघ के सचिव मुकेश जैन , आयोजन सचिव जालम चंद जैन , जिला शतरंज संघ के प्रवीण कोठारी , जिला कराटे संघ के सचिव विक्रम सिंह सहगल , जिला स्केटिंग संघ के मनजीत सिंह, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खनूजा, जिला तैराकी संघ से चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला पावरलिफ्टिंग संघ से देवेन्द्र साहू , भाजपा नेता भंवर सिंह पंवार सहित कई खेल संघो के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

No comments