उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर आज संजय भण्डारी टीम की तरफ से मनीष गलुण्डिया एवं सीए सुधीर मेहता ने आनंदी लाल जी बम्बोरिया के...
उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर आज संजय भण्डारी टीम की तरफ से मनीष गलुण्डिया एवं सीए सुधीर मेहता ने आनंदी लाल जी बम्बोरिया के नेतृत्व में गठित चुनाव संयोजकों के साथ मीटिंग की, जिसमें ओसवाल सभा के चुनावों से पूर्व ओसवाल सभा के कई सदस्यों द्वारा दर्ज की गयी आपतियों पर चर्चा की और इस बात पर सहमती बनीं की मंगलवार से ओसवाल सभा के नए सदस्यों के सदस्यता फार्म की पुनरीक्षण जाँच (एसआईआर) शुरू की जाएगी और उन्हीं सदस्यों के नाम मतदाता सूची में रखे जाएँगे जिनका की उदयपुर की नगरीय सीमा में निवास काल 5 वर्ष से अधिक का हो गया हैं या जिन्होंने 19 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हैं।
बम्बोरिया ने यह भी आश्वासन दिया की उपरोक्त सदस्यता जांच होने के बाद मतदाता सूची के मतदाताओं के वर्तमान पते और मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध करवा दी जाएँगे। ओसवाल सभा के संविधान की धारा 6 के अनुसार सदस्यता की जाँच होने के बाद ही वैध सदस्यों की संशोधित मतदाता सूची जारी कर एवं उसमे मतदाताओं के वर्तमान पते व मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद नए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर ओसवाल सभा के चुनाव संपन्न करवाए जाऐंगे।इधर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय भण्डारी ने चुनाव संयोजक टीम के सदस्य सुरेन्द्र मेहता के नाम पर आपत्ति जताते हुए कहाँ की वो मनीष नागोरी, जो की टीम-प्रकाश के चुनाव सह-संयोजक भी हैं, के ससुर हैं और इससे चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और गोपनीयता पर बड़ा सवाल हैं क्योंकि पूर्व में भी प्रकाश कोठारी द्वारा कुंदन भटेवरा, जो की संजय भण्डारी के पड़ोसी हैं, इस कारण से उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए उन्हें चुनाव संयोजक पद से हटवा दिया था। ऐसी परिस्थितियों में सुरेन्द्र मेहता का भी चुनाव संयोजक के पद पर बना रहना उचित एवं न्यायसंगत नहीं हैं।
संजय भण्डारी की 50 सदस्य टीम ने आज सुबह सर्वऋतु विलास में प. पु. पन्यास प्रवर निराग रत्न विजय जी म.सा. एवं महासाध्वी श्री मधु कँवर जी म. सा. के सानिध्य में नवकार महामंत्र के मंगलकारी अखंड जाप में भाग लेकर संत एवं साध्वी प्रवर से ओसवाल सभा के चुनावों में विजयी होने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया और सर्वऋतु विलास क्षेत्र में टीम-संजय भण्डारी के पक्ष में प्रचार किया। आज प्रचार में अंकित मेहता, महेश बया, रमेश मारू, प्रशांत भण्डारी, सोनू प्रवीण जारोली, भावना नागोरी, राज कुमारी गन्ना, हेमन्त मेहता, अनिल मेहता, ललित जैन, रेणु मेहता, अनीता भाणावत, अनूप भाणावत, बेला मुर्डिया, हेमलता जारोली, कमलेश वया, कुलदीप मेहता, नितिन नागौरी इत्यादि प्रत्याशी और बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे।
No comments