Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

अर्बन स्क्वायर मॉल में 'शेयर ए स्माइल' डोनेशन ड्राइव और थ्रिफ्ट बुक एग्ज़ीबिशन का आयोजन

उदयपुर- शहर के अर्बन स्क्वायर मॉल में समाज सेवा और बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले दो महत्वपूर्ण आयोजनों की शुरुआत की गई। मॉल में ...


उदयपुर- शहर के अर्बन स्क्वायर मॉल में समाज सेवा और बच्चों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले दो महत्वपूर्ण आयोजनों की शुरुआत की गई। मॉल में 'शेयर ए स्माइल' एनजीओ डोनेशन ड्राइव और थ्रिफ्ट बुक एग्ज़ीबिशन का आयोजन किया गया। 'शेयर ए स्माइल' डोनेशन ड्राइव का उद्देश्य उदयपुर और आसपास के आदिवासी क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों तक कपड़े और जूते पहुंचाना हैं। इस अभियान का उ‌द्घाटन बीएनआई (बिज़नेस नेटवर्क इंडिया), उदयपुर के सदस्यों द्वारा किया गया। बीएनआई सदस्यों ने सबसे पहले दान कर अभियान की शुरुआत की। यह अभियान आने वाली 10 फरवरी तक चलेगा। मॉल प्रबंधन ने आम लोगों से इस्तेमाल करने योग्य कपड़े और फुटवियर दान करने की अपील की है, ताकि इस पहल को सफल बनाया जा सके। इसके साथ ही 26 जनवरी तक थ्रिफ्ट बुक एग्ज़ीबिशन का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें एक लाख से अधिक किताबें उपलब्ध हैं। प्रदर्शनी के दौरान बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग सेशन, ड्रॉइंग प्रतियोगिता और जूनियर ऑथर से जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस दौरान शहर के प्रमुख स्कूलों के बच्चों ने अपनी खुद की लिखी कहानियां, लेख और किताबें भी प्रस्तुत कर रहे है। भूमिका एंटरप्राइजेज की सीईओ नंदिनी तनेजा ने कहा कि अर्बन स्क्वायर मॉल केवल शॉपिंग की जगह नहीं रहा, बल्कि समाज से जुड़ने का एक मंच बना। 'शेयर ए स्माइल' के जरिए हम जरूरतमंद लोगों तक सम्मान और गर्माहट पहुंचाने का प्रयास कर रहे है, वहीं थ्रिफ्ट बुक एग्जीबिशन ने बच्चों को पढ़ने, सोचने और अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर दिया। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास किया गया। मॉल प्रबंधन का कहना है कि इन आयोजनों का उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करने के साथ-साथ बच्चों में पढ़ने, लिखने और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है।

No comments