Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

राजकीय विद्यालय को मॉडर्न विद्यालय बनाने की कोशिश में रोटरी क्लब उदय की पहल’

उदयपुर।  संवत्सरी एवं गणेश चतुर्थी  के महापर्व पर आज रोटरी क्लब की ओर से  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 6 का निरीक्षण कर वह...


उदयपुर।  संवत्सरी एवं गणेश चतुर्थी  के महापर्व पर आज रोटरी क्लब की ओर से  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 6 का निरीक्षण कर वहां की मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी लेकर उसे मॉडर्न स्कूल बनाने का निर्णय लिया।

क्लब के प्रशासनिक सेवा निदेशक अशोक वीरवाल के नेतृत्व में रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष राघव भटनागर,सहायक प्रांतपाल राजेश चुग, शालिनी भटनागर, डॉ.अनीता मौर्या, गजेंद्र सिंह चुंडावत, पुनीत गोख़रेजा एवं समाजसेविका अनीता वीरवाल ने विद्यालय का  निरीक्षण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में शेड्यार्ड की आवश्यकता है जो कि बच्चों को बारिश एवं धूप के दिनों में राहत दिला सकें। बच्चों के बैठने के लिए कक्ष की भी आवश्यकता है, साथ ही उन्होंने विद्यालय की ओर भी जरूरतों की सूची बना कर रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं उनकी टीम को सौंपी।
रोटरी क्लब उदय के राघव भटनागर एवं सहायक प्रांतपाल राजेश चुग ने आश्वासन दिया है कि वह स्कूल को एक मॉडर्न स्कूल में परिवर्तन करने की कोशिश करेंगे और साथ ही बच्चों के जरूरत के हिसाब से उनको सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
रोटरी सदस्य अशोक वीरवाल ने इस अवसर पर का कहा कि शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊंचाई तक उड़ने की क्षमता देती है, साथ ही उनका कहना है कि हर घर में हर बच्चों को शिक्षा मिलनी चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सकें। 

No comments