Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज में इसरो (ISRO) की 2 दिवसीय प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का शुभारंभ

उदयपुर। भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी केंद्र व अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद द्वारा अरावली इं...



उदयपुर। भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी केंद्र व अंतरिक्ष उपयोग केंद्र अहमदाबाद द्वारा अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, उमरड़ा में शुक्रवार को इसरो की दो दिवसीय विक्रम साराभाई स्पेस एग्जीबिशन एवं संगोष्ठी का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. निलेश एम. देसाई, माननीय निदेशक, स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर (SAC), ISRO, अहमदाबाद रहे।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में श्री नीरज माथुर, अध्यक्ष, SSME, श्री उल्केश वी. देसाई, उपाध्यक्ष, SSME, श्री विमल शाह, कोषाध्यक्ष, SSMB, इसरो अहमदाबाद, श्री एन.एल. खेतान, सचिव, अरावली ग्रुप ऑफ कॉलेजेज श्री अमित अग्रवाल, वित्त सचिव अरावली ग्रुप ऑफ कॉलेजेज एवं डॉ. हेमंत धाभाई, निदेशक, अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज उपस्थित रहे।

संगोष्ठी का प्रथम सत्र मुख्य अतिथि डॉ. निलेश एम. देसाई द्वारा 'भारत की मानव अंतरिक्ष उड़ान एवं अंतरिक्ष स्टेशन तक की यात्रा' विषय पर मुख्य व्याख्यान से प्रारंभ हुआ। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए अंतरिक्ष कार्य एवं उससे जुड़ी चुनौतियों से संबंधित सभी प्रश्नों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया और उन्हें विज्ञान एवं शोध की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात द्वितीय एवं तृतीय सत्र क्रमशः श्री नीरज माथुर श्री आशीष सोनी एवं श्री उल्केश बी. देसाई, श्री नितिन कुमार शर्मा द्वारा संचालित किए गए।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण डॉ. हेमंत धाभाई, निदेशक, AITS द्वारा प्रस्तुत किया गया।

दो दिवसीय इस आयोजन में प्रदर्शनी के माध्यम से इसरो की उपलब्धियों, रॉकेट, सैटेलाइट एवं अंतरिक्ष अभियानों के मॉडल प्रदर्शित किए गये। इस प्रदर्शनी में भारतीय अनुसंधान के कुछ विशेष प्रोजेक्ट्स जैसे पोलर सेटेलाईट व्हीकल, जियो स्टेशनरी लॉन्च व्हीकल, अनेक सेटेलाईट ओर उनके पेलोड, ओ.सी.एम. आदि प्रक्षेपण यान, चन्द्रयान पेनल का विडियों मोडल, मंगल यान की डॉक्यूमेन्ट्री, सेटेलाईट्स के कार्यशील मोडल के अतिरिक्त और भी कई मॉडल्स की प्रदर्शनी की गयी। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवाओं में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा एवं अनुसंधान की भावना को प्रोत्साहित करना है।

अरावली संस्थान के निदेशक डॉ. हेमन्त धाभाई के अनुसार उदयपुर संभाग के कई निजी व सरकारी विद्यालय तकनीकी शिक्षण संस्थानों व अन्य कॉलेजों के तकरीबन 2700 से अधिक विद्यार्थियों ने उदघाट्न के पहले दिन प्रदर्शनी का लाम लिया। संस्थान के वित्त सचिव श्री अरिष्ठाभूताल के अनुसार यह आयोजन अरावली के उत्कृष्ट एकेडमिक श्रेष्ठता की ओर मील का पत्थर साबित होगा व इससे विज्ञान के क्षेत्र में रूचि रखने वाले संभाग के विद्यार्थीयों को तकनीकी एवं विज्ञान के क्षेत्र का अधिक एक्सपोजर मिलेगा।



No comments