उदयपुर। स्थानकवासी जैन श्वेतांबर श्रावक संघ भुपालपुरा द्वारा पर्युषण पर्व के आठों दिवस गुरू केशव भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस भ...
उदयपुर। स्थानकवासी जैन श्वेतांबर श्रावक संघ भुपालपुरा द्वारा पर्युषण पर्व के आठों दिवस गुरू केशव भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस भक्ति संध्या के छठे दिवस की भक्ति के लाभार्थी जैन सोश्यल ग्रुप संस्कार परिवार व ग्रुप के सह सचिव राजेश सामर परिवार रहे।
जैन सोश्यल ग्रुप संस्कार अध्यक्ष डॉ प्रमिला जैन ने बताया कि अंकित खोखावत के जैन भक्ति ग्रुप के भजन गायकों ने भक्ति गीतों का समां बांध दिया जो देर रात तक चला। भक्ति की है रात दादा आज थाने आणो है, जब खिड़की खोलूं तो तेरे दर्शन हो जाए, जैनियों का त्यौहार आया, मेरे सिर पर रख दो गुरूवर अपने ये दोनों हाथ आदि भक्ति गीतों से सभी श्रद्धालु झुम उठे व अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पाए। संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश जी कोठारी ने केशुलाल जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनके चौदह चातुर्मास नाई गांव में सम्पन्न हुए थे।
जैन सोश्यल ग्रुप संस्कार,सुरेन्द्र सामर, प्रकाश कोठारी, डॉ प्रमिला जैन, सुनील कोठारी, ललित धुप्या, ललित जैन आदि सदस्यों ने अर्थ सहयोग प्रदान कर पुण्यार्जन किया।
संस्कार ग्रुप के सह सचिव राजेश सामर परिवार प्रभावना के लाभार्थी रहे। स्थानकवासी जैन श्वेतांबर श्रावक संघ भुपालपुरा के अध्यक्ष व सचिव द्वारा संस्कार ग्रुप के पदाधिकारियों का माला ऊपरणा से सम्मान किया गया।
भक्ति संध्या के दौरान पांच लक्की ड्रा निकालकर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, वहीं एक विशेष लक्की ड्रा निकला गया जिसमें चांदी का सिक्का विनोद मोगरा के भाग्य में रहा। इस भक्ति संध्या में खचाखच भरे हुए पांडाल में संस्कार ग्रुप के सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति रही। महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments