Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

दिगम्बर जैन समाज के दस लक्षण महापर्व गुरुवार से

- राष्ट्रसंत पुलक सागर के सानिध्य में आयोजित होगा विशेष 10 दिवसीय शिविर - पाप नाशनम शिविर के अंतर्गत होंगे पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम, 700 श...


- राष्ट्रसंत पुलक सागर के सानिध्य में आयोजित होगा विशेष 10 दिवसीय शिविर

- पाप नाशनम शिविर के अंतर्गत होंगे पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम, 700 शिविरार्थी लेंगे भाग
उदयपुर, 26 अगस्त। राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर ससंघ का चातुर्मास सर्वऋतु विलास मंदिर में बड़ी धूमधाम से आयोजित हो रहा है । दिगम्बर जैन समाज के दस लक्षण महापर्व के अवसर पर 28 अगस्त से 06 सितंबर तक पाप नाशनम शिविर का विशेष आयोजन होगा। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विनोद फांदोत ने बताया कि पहली बार आचार्य पुलक सागर महाराज के सानिध्य में दिगम्बर समाज के सभी पंथों का पर्युषण पर्व मनाया जाएगा। जिसमें 5 मंदिरों की प्रतिमाओं को बुधवार को सायं 4.30 बजे सर्वऋतु विलास मंदिर से शोभायात्रा के रूप में 700 शिविरार्थियों के साथ टाउन हॉल ले जाया जाएगा। जहां सायं 6.30 बजे महाआरती का आयोजन होगा।  
चातुर्मास समिति के महामंत्री प्रकाश सिंघवी व प्रचार संयोजक विप्लव कुमार जैन ने बताया कि 28 सितंबर से 06 सितम्बर तक प्रात: 5.30 बजे प्राणायाम, प्रातः: 7.30 बजे अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन, प्रात: 9.30 बजे प्रवचन, प्रातः: 10.30 बजे सिंधी धर्मशाला में साधकों का भोजन, दोपहर 12.30 बजे सामायिक मंत्र जाप, दोपहर 2 बजे धार्मिक प्रशिक्षण, शंका समाधान, तत्व चर्चा एवं सायं 7.30 बजे गुरु भक्ति आरती होगी । उसके बाद प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न होंगे। इस दौरान उदयपुर शहर सहित आस-पास के हजारों श्रावक-श्राविकाएं धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे। 

No comments