गीताांजली हॉस्पिटल प्रबंधन ने जारी किया बुलेटिन उदयपुर। राजसमन्द विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी को सुबह लगभग 3.30 बजे सड़क दुर्घटना के बाद ग...
गीताांजली हॉस्पिटल प्रबंधन ने जारी किया बुलेटिन
उदयपुर। राजसमन्द विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी को सुबह लगभग 3.30 बजे सड़क दुर्घटना के बाद गीताांजली हॉस्पिटल लाया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि उनकी कुछ पसलियाँ टूटी हुई हैं तथा चेहरे पर हलकी चोटें पाई गईं। गीताांजली हॉस्पिटल की डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से तैयार थी और रोगी के आते ही आपातकालीन उपचार तुरंत प्रारंभ कर दिया गया, जिसके परिणाम स्वरूप उनकी स्थिति स्थिर हो पाई।
हॉस्पिटल प्रशासन ने उनके इलाज व देखभाल के लिए सीनियर डॉक्टर्स की टीम का गठन किया हिया है जिसमें जनरल सर्जरी विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजीव अग्रवाल, क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद सूद, न्यूरोसर्जरी विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. गोविंद मंगल, सीटीवीएस विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. संजय गांधी तथा रेडियोलॉजी विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. कुंडू एवं डॉ. विश्वजीत की संयुक्त टीम शामिल है।
वर्तमान में श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी स्थिर हैं और पूर्णतः होश में हैं। डॉक्टरों ने हिदायत दी है कि इस समय वे संक्रमण के प्रति संवेदनशील हैं। अतः उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए यह अनुरोध है कि उनसे मिलने के लिए आने वालों की संख्या को न्यूनतम रखा जाए।
उदयपुर व राजसमंद के भाजपा पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे
राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के विगत रात्रि वाहन दुर्घटना में घायल होने पर उन्हें शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। दीप्ति माहेश्वरी के दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में उदयपुर व राजसमंद के भाजपा पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे तथा उनकी कुशलक्षेम पूछने वालों का ताता लग गया। राज्य मंत्री मंजू बाघमार, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली, जिला महामंत्री पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी,राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह , राजसमंद पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार राजसमंद मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी ,भाजपा प्रवक्ता गोविंद दीक्षित ,पूर्व मीडिया जिलाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी , भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष कमल कुमावत , भाजपा आई टी सेल के मोहित सनाढ्य, जिला मंत्री खुशबू मालवीय, पूर्व पार्षद रेखा ऊंटवाल राजेश स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने दीप्ति किरण माहेश्वरी के स्वास्थ्य की जानकारी ली । राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों, विधायकांे तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ताओं ने दूरभाष पर दीप्ति माहेश्वरी के स्वास्थ्य की जानकारी ली । उल्लेखनीय है कि दीप्ति किरण माहेश्वरी कल रात्रि राजसमंद से उदयपुर आते समय अमरख जी महादेव के पास एक कार के गलत साइड में आ जाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई उन्हें तत्काल गीतांजलि हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है और निरंतर स्वास्थ्य में सुधार है।

No comments