Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

नवगठित रोटरी क्लब पन्नाधाय की कार्यकारिणी घोषित

सुरभि खत्री अध्यक्ष,तारिका भानूप्रताप सचिव बनीं उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के तहत नवगठित रोटरी क्लब पन्नाधाय की वर्ष 2025-26  कार्यकारिण...


सुरभि खत्री अध्यक्ष,तारिका भानूप्रताप सचिव बनीं

उदयपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के तहत नवगठित रोटरी क्लब पन्नाधाय की वर्ष 2025-26  कार्यकारिणी घोषित की गई।
क्लब संरक्षक भानु प्रताप सिंह धायभाई ने बताया कि रोटरी पन्नाधाय की चार्टर अध्यक्ष के रूप में वर्ष 2025-26 के लिए सुरभि खत्री, चार्टर सचिव के रूप में तारिका भानुप्रताप को जिम्मेदारी दी गई है। कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल घोषित किए गए हैं।
इनके अतिरिक्त राजेश शर्मा, अशोक पालीवाल, हेमंत धायभाई, हितेन मेहता, कुणाल यादव, कुणाल भटनागर, अनिल खेतान, दीपक पुरस्वानी, दिग्विजय सिंह, पंकज वीरवाल, विपिन जैन, कमल गौर, राजेंद्र कुमावत, पूनम अग्रवाल, राकेश कोठारी, भूपेश भावसार, मीनाक्षी भरवानी, शिखा बहल, रुखसाना साबुनवाला,योगेश पारीक, डॉ ऋचा पुरोहित आदि क्लब सदस्य के रूप में शामिल किये गये। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब पन्नाधाय शहर में कई महत्वपूर्ण व सामाजिक कार्य करने हेतु तत्पर रहेगा। शीघ्र ही क्लब का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। क्लब के एडवाइजर के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 प्रांतपाल श्रीमती प्रज्ञा मेहता ने रोटेरियन दीपक सुखाड़िया को निर्वाचित किया है।

No comments