Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

दो दिवसीय शोतो कप तृतीय कराटे चेम्पियनशीप सम्पन्न

वूमन सेल्फ डिफेन्स टीम सहित उदयपुर की तीनों टीमों ने जीता शोतो कप तृतीय उदयपुर। डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन उदयपुर की ओर से चित्रकूट नगर स्थि...


वूमन सेल्फ डिफेन्स टीम सहित उदयपुर की तीनों टीमों ने जीता शोतो कप तृतीय

उदयपुर। डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन उदयपुर की ओर से चित्रकूट नगर स्थित मदारिया भवन में दो दिवसीय शोतो कप तृतीय कराटे चेम्पियनशीप आज सम्पन्न हुई। जिसमें देशभर के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शोतो कप तृतीय टुर्नामेन्ट में प्रथम वूमन सेेल्फ डिफेन्स टीम, द्वितीय एक्स्ट्रीम मार्शल आर्ट एवं तृतीय डीकेए शोतो टीम रही। समारोह के मुख्य अतिथि डीपीएस स्कूल के प्राचार्य संजय नरवारिया,आईओसी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर बक्षी थे। जिन्होंने विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किये।    
आयोजन समिति के डॉ.विक्रम सेहगल ने बताया कि इस चेम्पियनशीप में जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्लबों,स्कूलों और संघो के 5 से 14 वर्ष तक के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वूमन सेल्फ डिफेन्स टीम के गर्ल्स व बॉयज ने 70 से अधिक,द्वितीय रही टीम एक्सट्रीम मार्शल आर्ट की टीम ने 61 से अधिक,डीकेए ने कुमिते व कंाता में बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 से अधिक गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रान्ज मेडल प्राप्त किये।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन पालीवाल समाज के जसवन्त पालीवाल,डीकेए के राहुल शर्मा व आईओसी के अध्यक्ष विनोद साहू बतौर अतिथि मौजूद थे। इस आयोजन का उद्देश्य युवा उर्जा को सकारात्मक दिशा देना,अनुशासन का संचार करना और उनमें खेल भावना को बढ़ावा देना था। कंाग्रेस के नेता दीपक सुखाड़िया ने जयपुर होने के बावजूद आयोजन की सफलता के लिये शुभकामना संदेश दिया। डॉ. सेहगल ने बताया कि इसमें देशभर से 200 गर्ल्स एवं बॉयज खिलाड़ी 1 हजार प्रकार के विभिन्न वर्गो के इवेन्ट में अपना भाग्य आजमाया।

No comments