Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

उदयपुर में डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के हाथों 2025 यज़्दी रोडस्टर लॉन्च

उदयपुर, 10 सितम्बरः जावा यज़्दी मोटरसाइकिल ने उदयपुर में 2025 यज़्दी रोडस्टर को लॉन्च किया। ऐतिहासिक सिटी पैलेस में आयोजित भव्य समारोह में ड...


उदयपुर, 10 सितम्बरः जावा यज़्दी मोटरसाइकिल ने उदयपुर में 2025 यज़्दी रोडस्टर को लॉन्च किया। ऐतिहासिक सिटी पैलेस में आयोजित भव्य समारोह में डाॅ.लक्ष्यराज सिंह  मेवाड़ ने शिरकत की, जो जावा, यज़्दी और बीएसए मोटरसाइकिलों (क्लासिक लीजेंड्स से) के जाने-माने कलेक्टर हैं और अपनी समृद्ध हेरिटेज ऑटोमोबाइल कलेक्शन के लिए प्रसिद्ध हैं।

12 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च की गई यज़्दी रोडस्टर 2025 "बॉर्न आउट ऑफ लाइन" है, जिसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि राइडर हमेशा स्टाइलिश दिखे। अब जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद यह और भी आकर्षक "ऑन-रोड प्राइसिंग" के साथ उपलब्ध है। इसमें नया 350 अल्फा 2 इंजन, सेगमेंट का पहला 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। रोडस्टर पहले से ही अपने कैटेगरी में बदलाव ला रही है, जिसमें 6 फैक्ट्री कस्टम कॉम्बिनेशन और प्लग-एंड-प्ले एक्सेसरीज़ हैं। इनकी मदद से राइडर्स अपनी बाइक को अपने अंदाज़ के मुताबिक पर्सनलाइज़ कर सकते हैं, जिसमें 50 से ज्यादा कॉम्बिनेशन का विकल्प मौजूद है।

लॉन्च पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डाॅ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा, "मोटरसाइकिलों के प्रति मेरा प्रेम, जो एक सच्ची विरासत लेकर चलती हैं और एक वास्तविक कहानी बयां करती हैं, किसी से छिपा नहीं है। यज़्दी, जावा और बीएसए जैसी मोटरसाइकिलें विश्व मोटरसाइकिलिंग की धरोहर का अभिन्न हिस्सा रही हैं। नई यज़्दी रोडस्टर इस बात का शानदार उदाहरण है कि कैसे विरासत और आधुनिक इंजीनियरिंग मिलकर उस जज़्बे को आगे बढ़ा सकती हैं।"

क्लासिक लीजेंड्स के चीफ बिज़नेस ऑफिसर शरद अग्रवाल ने कहा, "उदयपुर एक कालातीत विरासत वाला शहर है और आज हमारे साथ स्वयं डाॅ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मौजूद हैं, जो जावा, यज़्दी और बीएसए के दिग्गज संरक्षक होने के साथ -साथ शहर के उत्साही मोटरसाइकिल प्रेमियों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। उदयपुर हमारे ब्रांड के लिए राजस्थान में बड़ी संख्या तक पहुँचने का एक आदर्श द्वार है, जो हमारी गौरवशाली विरासत के अनुरूप है।"

जावा और यज़्दी मोटरसाइकिलों के लिए उदयपुर एक महत्वपूर्ण बाज़ार और ऐसा केंद्र है जहाँ विरासत और लग्ज़री लाइफस्टाइल का संगम होता है। कंपनी पूरे भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क को मज़बूत करती जा रही है, और रोडस्टर को उदयपुर लाना इस बात को दर्शाता है कि ब्रांड उत्साही राइडर्स से जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, खासकर उन क्षेत्रों में जो समृद्ध इतिहास और आधुनिक संस्कृति को बखूबी साथ लेकर चलते हैं।

यज़्दी रोडस्टर 2025:

बॉर्न आउट ऑफ लाइनः दमदार नए सिल्हूट, स्लीक फ्यूल टैंक और चौड़े पिछले टायरों के साथ यह डिज़ाइन में बिल्कुल अलग और प्रभावशाली मोटरसाइकिल है।

सेगमेंट-फर्स्ट कस्टमाइज़ेशनः शानदार डिज़ाइन के साथ कैटेगरी में बदलाव लाते हुए, यह छह फैक्ट्री-कस्टम किट्स और 50+ कॉम्बिनेशन ऑप्शंस के साथ आती है, जिससे राइडर अपनी बाइक को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं। इनमें हैंडलबार, राइडर रैक, बैकरेस्ट, वाइज़र, सैडल स्टे और क्रैश गाईस जैसे विकल्प शामिल हैं।

मॉड्यूलर सीटिंगः राइडर तुरंत बॉबर-स्टाइल सोलो सीट और टूरिंग-फ्रेंडली ड्यूल सीट अरेंजमेंट के बीच स्विच कर सकता है। यह लचीलापन अपनी श्रेणी में पहली बार उपलब्ध कराया गया है।

ऑल-न्यू 350 अल्फा 2 इंजनः 29 पीएस पावर और 30 एनएम टॉर्क के साथ अपने सेगमेंट में सबसे आगे। इसमें सेगमेंट में पहला 6-स्पीड गियरबॉक्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच, और कॉन्टिनेंटल का इंडस्ट्री-लीडिंग ड्यूल-चैनल एबीएस शामिल है।

लॉन्ग रेंज फ्यूल टैंकः 12.5 लीटर का टैंक, जो 350 किमी से अधिक की रेंज देता है। और

ओनरशिप एश्योरेंस प्रोग्रामः इंडस्ट्री-लीडिंग 4 साल / 50,000 किमी की वारंटी और 5 साल तक का व्यापक मेंटेनेंस प्लान्स, जो 400+ सेल्स और सर्विस टचपॉइंट्स पर उपलब्ध हैं, ताकि राइडर को बेफिक्र अनुभव मिल सके।

यज़्दी रोडस्टर 2025 अब पूरे देश में डीलरशिप्स पर उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,93,565 रुपये है।

No comments