Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

शायराना उदयपुर का संभाग स्तरीय प्रेम रस आधारित समारोह उत्साह उमंग से हुआ संपन्न

-युवा कवियों ने प्रेम रस बिखेरा, मज़े कवियों ने प्रेम की गहनता बता दी  -भीलवाड़ा, चित्तौड़, कोटा  राजसमंद ,सलुम्बर, उदयपुर के दूर दराज़ से आये  ...



-युवा कवियों ने प्रेम रस बिखेरा, मज़े कवियों ने प्रेम की गहनता बता दी 

-भीलवाड़ा, चित्तौड़, कोटा  राजसमंद ,सलुम्बर, उदयपुर के दूर दराज़ से आये  प्रतिभागी 

-प्रेम गीतों की धुनों पर सबको थिरकने पर किया मजबूर हुए श्रोता 

उदयपुर। विगत 15 वर्षों से उदयपुर शहर में साहित्य और संगीत की निशुल्क सेवा करने वाले शायराना उदयपुर ने प्रतिमाह आयोजित होने वाले साहित्य संगीत संभाग स्तरीय  समारोह के तहत ऐश्वर्या कॉलेज में  समारोह का आयोजन किया, जिसकी थीम प्रेम रस रखी गई थी समस्त प्रतिभागियों ने प्रेम भाव की सरिता बहा दी। 

शायराना उदयपुर प्रभारी अनु जोशी के अनुसार कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना एवं मुक्तक के साथ आभा सिरसिकर ने किया। साथ ही हार्ट फूलनेश अंतरराष्ट्रीय संस्था उदयपुर मास्टर ट्रेनर चिकित्साधिकारी डॉक्टर रीटा नागपाल ने पौराणिक प्राणा हुति पद्धति से सूक्ष्म ध्यान पूजन कराया। इसके बाद कार्यक्रम में प्रेम रस पर फिल्मी गीत लोक गीत  शायरी, कविता, छंद, मुर्किया, गजल, नज़्म, गीत एवम शास्त्रीय गायन के साथ साथ युवाओं ने बैंड धुन पर  रोमांटिक गाने प्रस्तुत किये गए 

इसके पश्चात बारी-बारी से शायराना उदयपुर के विभिन्न जिलों कोटा भीलवाड़ा,  चित्तौड़,राजसमंद ,सलुम्बर, उदयपुर के दूर दराज़  से आये सदस्यों ने अपनी -अपनी  प्रस्तुतियां देकर समा बाध दिया , जिनमें भीलवाड़ा से आये गायत्री सरगम ने अपनी रचना ये ज़मी मिल गई ये समा मिल गया मुझे तुम क्या मिले जहां मिल गया......से समारोह को साहित्य की उचाइया दी इसके बाद दीपिका शर्मा ने गीत चौड़ी कद काठी हो ना हो, अवलंबन की लाठी बनना जी पाएं वो तुममें बचपन ऐसी तुम परिपाटी बनना ष्अपने गीतों में छंद दोहे से वाहवाही लूटी  , अर्चिता मुद्डा बेटी का प्यार  कविता पर भावुक कर दिया, अपेक्षा व्यास ने आँधियाँ तो आकर के चली जानी हैं।

संघर्ष हैं जिदंगी ,ज़िद में रवानी  हैं।।

ना रूके बस बढ चले सफर पें कदम ,

खुन मेवाड़ी हैं मेरा ,ना कहना पानी हैं गजल से दाद पाई ललिता शर्मा ने राजस्थानी चौपाई से भरे गीतों से अमिट छाप छोड़ी।  

तेज सिंह माली एवम डॉ राही कबीर ने कविता पाठ कर समारोह मे जान डाल दी। डॉ अवधेश कुमार जौहरी बेटे का प्रेम की भूमिका पर कविता पर तालियों से सभागार गुजा दिया। 

कोटा के उत्पल नरेश सिंह चौहान हेमंत सूर्य वंशी ने युगल प्रेम गीत से रंग जमाया 

चित्तौड़ से आये गुलजार चित्तौड़ गढ़ी ने नज़्म से सबका दिल जीत लिया। राजसमंद से आये महेंद्र कुमावत, डॉ जगदीश ज़िंगर रोमांटिक गीतों से सभागार शायराना बना डाला। सलूम्बर से पूर्व नगर पालिका चेयरमैन राजेश्वरी शर्मा, पार्षद धर्मेंद्र शर्मा एडवोकेट पी आर सालवी ने फिल्मी प्रेम भरे नग़मो पर थिरकने को मजबूर किया। समारोह में  ऐश्वर्या कॉलेज में  4 सितंबर से 11 सितंबर तक  आयोजित हो रहे  मेघा सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिनव कल्चरल फेस्टिवल के ब्रोशर का विमोचन पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र जैन द्वारा किया गया किया गया और युवाओं को अपनी संगीत संस्कृति में भाग लेने के लिए आव्हान किया। 

समारोह का मुख्य आकर्षण युवा समूह का प्रचलित अजनबी बैंड के विवेक, वान्या,दिव्यांशी और सरदार जयनित सिंह  कलाकारों  ने श्रृंगार और प्रेम रस से भरी गीतों की लड़ि को  गिटार ड्रम ड्रम कीबोर्ड और झंकार के खूबसूरत जुगलबंदी से लगातार 10 गानों का प्रस्तुतिकरण कर पूरे समारोह को रंगीन बना दिया आम जन को ताली बजाने पर मजबूर किया। उदयपुर से पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र जैन ने होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो गजल से पूरे समारोह को गजल नुमा बना दिया। उदयपुर से प्रख्यात कवि ब्रजराज सिंह जगावत, अकाउंट ऑफिसर हेमंत सूर्यवंशी, निषित चपलोत्, वकील मंजूर हूसेन, लेखाधिकारी छगन खत्री, महबूब खान, नीलम कौशल, गीतकार डॉक्टर राजकुमार राज अजीत सिंह खीची, नदीम खान,

एस डी कौशल अतिरिक्त विकास अधिकारी लोकेश वेष्णव , बुडापेस्ट मे स्मार्ट सिटी पर कार्य रत श्रेया आँचलिया,जाने माने शिक्षा विद मनीष जोशी,  उर्दू विशेषज्ञ रिजवान हूसेन खान, शिक्षाविद्  ललिता सालवी , अवधेश व्यास,जाने माने आकाश वाणी उदगोघोषक राजेंद्र सेन ,ग्राम विकास अधिकारी मनीष चौबीसा,महेंद्र  सिंह खीची , एडवोकेट अनिल पालीवाल ,अतिरिक्त  प्रशासनिक अधिकारी प्रेम नागदा, गोपाल सोनी, सुशील वैष्णव,शिक्षा अधिकारी हेमंत आमेटा ने खूबसूरत रोमांटिक  गीत गजल छन्द दोहे गाकर समा बांध दिया। 

कार्यक्रम समन्वयक मनोज आंचलिया ने बताया शायराना उदयपुर परिवार के सदस्यों में से श्रेष्ठ गायको के साथ देश भक्ति आधारित म्यूजिक एल्बम तैयार की जायेगी  है जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर दिया जाएगा

इस अवसर पर सूक्ष्म शिल्प कार चन्द्र प्रकाश चित्तोड़ा के बनाई फिल्मी गायक मुकेश पर बनाई गई सूक्ष्म पुस्तिका का विमोचन  अतिथियों द्वारा किया गया

कार्यक्रम का संचालन मनोज आंचलिया एवं गायिका श्रीमती आभा सिरसीकर ने किया। श्रीमती आभा ने- प्रेम  रस की गायकी पर बारीकी  महीन संगीत गायन रागो का  विश्लेषण प्रस्तुत कर मंत्र मुग्ध कर दिया। 

अतिथियों द्वारा इस अवसर पर गुमनाम शहीदों को खोजने कर दुनिया की सबसे लंबी पट्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले मनोज आँचलिया को पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र जी जैन द्वारा शॉल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके कार्य की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपअधीक्षक पुलिस राजेंद्र जैन विशिष्ट अतिथि वृक्षम मित्रम संस्था के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐश्वर्या कॉलेज निदेशक सीमा सिंह, विशिष्ट अतिथि शिक्षा अधिकारी मनीष सोनी, जाने मानेसाहित्यकार प्रकाश तातेड, शिक्षाविद् ऐश्वर्या सिंह रहे। 

संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठ रही 10 प्रस्तुतियों को अतिथियों द्वारा जज किया गया और अंत में उन्हें  मोमेंटो पगड़ी  उपरना शॉल से  सम्मानित किया गया। समस्त प्रतिभागियों को शायराना उदयपुर की तरफ से प्रोत्साहन स्वरूप  स्मृति चिह्न पक्षियों के पानी परिंडे उपहार में दिये गए। 

No comments