उदयपुर। भूपालपुरा स्थित हरे कृष्णा मूवमेंट, उदयपुर द्वारा राधाष्टमी कृ श्रीमती राधारानी के प्रकट्य महोत्सव कृ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के सा...
उदयपुर। भूपालपुरा स्थित हरे कृष्णा मूवमेंट, उदयपुर द्वारा राधाष्टमी कृ श्रीमती राधारानी के प्रकट्य महोत्सव कृ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती राधारानी पर आधारित वीडियो प्रदर्शन से हुई। इसके पश्चात छोटे-छोटे बच्चों ने “भक्ति का महत्व” विषय पर मनमोहक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसे सभी भक्तों ने अत्यंत सराहा।
इसके बाद श्रीश्री राधा-कृष्ण की पुष्पाभिषेक आराधना सम्पन्न हुई, जिसमें विभिन्न प्रकार के पुष्पों से अभिषेक किया गया। मुख्य प्रवचन में प्रभुजी ने राधा-तत्त्व का गूढ़ विवेचन करते हुए बताया कि किस प्रकार श्रीमती राधारानी की शरण में जाने से भक्त को दिव्य प्रेम-भक्ति प्राप्त होती है।
इस अवसर पर श्रीश्री राधा-कृष्ण की सुंदर अलंकरण विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। आज भगवान को कमल-पुष्प तथा मेवे (ड्राई फ्रूट्स) से बने विशेष श्रृंगार से सजाया गया, जिसे देखकर भक्तजन भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम का समापन भक्तिमय कीर्तन, महाप्रसाद वितरण तथा श्रीश्री राधा-कृष्ण के झूलन दर्शन के साथ हुआ।

No comments