Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

हेयर एंड ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन की बैठक संपन्न, मेहता राज्य सचिव नियुक्त

-फेडरेशन का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 5 जनवरी 2026 को उदयपुर में करने का निर्णय उदयपुर। बुधवार को शोभागपुरा स्थित प्रभात स्पा सैलून एंड इंस्टीट...


-फेडरेशन का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 5 जनवरी 2026 को उदयपुर में करने का निर्णय

उदयपुर। बुधवार को शोभागपुरा स्थित प्रभात स्पा सैलून एंड इंस्टीट्यूट पर हेयर एंड ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन (एचबीओ) राजस्थान के फाउंडर एवं सीनियर सदस्यों की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कैलाश मेहता को सर्व सहमति से राज्य महासचिव चुना गया। इस पद के लिए एचबीओ के संरक्षक जगदीश भाटी की ओर से प्रस्ताव रखा गया था। 

इस के साथ ही राज्य कमेटी के लिए 41 सदस्यों को भी मनोनीत किया गया। हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने बताया कि फेडरेशन का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन 5 जनवरी 2026 को उदयपुर शहर में करने के एच बी एफ, इंडिया के प्रस्ताव को समर्थन देते हुए स्वागत कमेटी का गठन किया गया जिसके संयोजक जगदीश भाटी, सहसंयोजक राजेश दाढ़ीवाला, मंजू शर्मा, नंदा भाटिया, सत्येंद्र परनामी एवं राजेश देशवाल को चुना गया। बैठक में एचबीओ राजस्थान से नरेंद्र गहलोत एवं भारती सेन, लेक सिटी ब्यूटी क्लब, उदयपुर से अनीता गहलोत सेन केश कला संस्थान, उदयपुर से दिलीप सेन, डॉ हेमंत सेन एवं शंभूलाल सेन उपस्थित थे। 


No comments