Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन

टोंक, 10 सितम्बर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, कोटा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग...

टोंक, 10 सितम्बर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, कोटा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, टोंक ग्रामीण तथा ग्राम पंचायत, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से क्षेत्र में चलाये जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज बुधवार को खजूरीया के आंगनबाड़ी केंद्र एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान तथा केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर मोखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन कर महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया गया।

खजूरीया के आंगनबाड़ी केंद्र एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ,भारत सरकार के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने  कहा की संविधान के 75 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में  भारत सरकार  द्वारा  हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुपालना में हमारा-संविधान, हमारा स्वाभिमान पर प्रदर्शनी लगाकर संविधान में दिए गये मौलिक अधिकार  और कर्तव्यो के बारे में जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया जा रहा है।

श्री मीणा ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करने और केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी हासिल कर लाभ उठाने की अपील की । उन्होने कहा की गरीब एवं किसान, युवा तथा महिलाओ  को देश के विकास में भागीदार बनाने के लिए उन्हे जागरूक करने की आवश्यकता है। 

महिला बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक मीना देवी बैरवा ने भी इस अवसर पर महिलाओं के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर नई शिक्षा नीति के बारे में पीओ धर्मराज गुर्जर ने  विस्तृत जानकारी दी । विद्यालय के प्रधानाचार्य नंद सिंह तंवर ने देव नारायण योजना एवं गार्गी पुरस्कार योजना के बारे में बताया। 

इस अवसर पर हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान विषय पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं उक्त विषय पर पूछे गये प्रश्नों का सही जबाब देने वाले विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा एवं महिला पर्यवेक्षक महिला पर्यवेक्षक मीना देवी बैरवा, विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्द सिंह तंवर तथा पीओ धर्मराज गुर्जर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंदसौर बैरवा, संतरा देवी, विद्यालय के व्याख्याता हेमराज गुर्जर एवं गाव की महिलाओ एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

No comments