उदयपुर 13 दिसम्बर। उदयपुर में 72वीं राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 29 दिसम्बर तक यहां महाराणा ...
उदयपुर 13 दिसम्बर। उदयपुर में 72वीं राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 से 29 दिसम्बर तक यहां महाराणा भूपाल स्टेडियम गांधी ग्राउण्ड में होगा।
शनिवार को भाजपा नेता प्रमोद सामर, आयोजन सचिव जालमचंद जैन, उदयपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह खनुजा व सचिव मुकेश जैन ने पत्रकारों को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन में 34 टीमें पुरूष वर्ग व 34 टीमें महिला वर्ग कुल 68 टीमें भाग लेगी। इनमें 476 महिला खिलाड़ी, 476 पुरूष खिलाड़ी, 50 ऑफिसियल, 34 टीम मैनेजर, 34 टीम कोच व 34 जिला सचिव, अध्यक्ष या प्रतिनिधि उदयपुर आ रहे हैं। प्रतियोगिता के लिए 4 मेट के मैदान तैयार किये जायेंगे। सभी खिलाड़ियों को सवेरे नाश्ता, लन्च व डिनर आयोजन समिति की ओर से निःशुल्क करवाया जायेगा। सभी टीमों की आवास व्यवस्था में चम्पालाल धर्मशाला, जैन धर्मशाला हाथीपोल, जैन धर्मशाला थोब की बाड़ी, टी.आर.आई. व एस.आई.आर.टी. के छात्रावासों में की जायेगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे तथा समापन 29 दिसम्बर को प्रात 10 बजे होगा। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजन समित, स्वागत समिमि व प्रबन्धन समिति का गठन किया गया है। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु राष्ट्रीय कोच डॉ. दिनेश चौधरी अजमेर, सोहन गोदारा, नागौर व श्रीमती सरस्वती मुण्डे जयपर व प्रो कबड्डी के निर्णायक दामोदर जी, कृपा शंकर गौड़, आजम खां व स्थानीय निर्णायक भी रहेंगे। प्रो कबड्डी में भाग लेने वाले संचिन तंवर, महेन्द्र चौधरी, कपिल गुजर, रास्थान पुलिस, जय भगवान अलवर, विशाल भरतपुर, नीतिन भरतपुर, भुवनेश्वर गौड़ चुरू, बृजेश जयपुर, राहुल चौधरी जयपुर व अन्य खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

No comments