Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू का उदयपुर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

उदयपुर। तुर्की के इस्तांबुल शहर में संपन्न हुई एशियन सीनियर पावरलिफ्टिंग चेंपियनशिप में 59 किलोग्राम भार वर्ग में दो रजत व एक कांस्य पदक विज...


उदयपुर। तुर्की के इस्तांबुल शहर में संपन्न हुई एशियन सीनियर पावरलिफ्टिंग चेंपियनशिप में 59 किलोग्राम भार वर्ग में दो रजत व एक कांस्य पदक विजेता उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव साहू के आज उदयपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत कर, वाहन रैली निकाल कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

यह जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के आयोजन सचिव विनोद साहू ने बताया कि गौरव साहू आज सुबह चेतक एक्सप्रेस से उदयपुर पहुंचे , जहां रेलवे स्टेशन पर सेंकडो खेल प्रेमियों एवं पदाधिकारियों ने उनको फूल मालाओ से लाद दिया, युवा खिलाडियों ने ढोल नगाडो की थाप पर रेल्वे स्टेशन पर डांस करते हुए खुशी जाहिर की। फिर स्टेशन के बाहर पटाखे छोड़ कर भव्य  आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात रेलवे स्टेशन से उनको खुली जीप में वाहन रैली के रूप में उदियापोल, सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट, कोर्ट चौराहे होते हुए कजरी होटल ले जाया गया, जहां पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया थे। विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक प्रमोद सामर, भाजपा देहात के जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंकज शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण मंगरोरा, भाजपा देहात के महामंत्री ललित सिंह सिसोदिया , उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक महेंद्र देपाल , जिला ओलंपिक संघ के सचिव  जालम चंद जैन, साहू समाज के अध्यक्ष हेमेन्द्र पंडीयार व लालेश साहू थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने की। सम्मान समारोह में विभिन्न खेल संगठनों एवं समाज के पदाधिकारीयो ने गौरव साहू का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में राजस्थान कयाकिंग एवं केनोई संघ के अध्यक्ष भगवान वैष्णव, सचिव दिलीप सिंह चौहान , भूपाल नोबल्स विश्वविध्यालय के फिजिकल डायरेक्टर डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड सचिव दिलीप सिंह चौहान, शतरंज संघ के प्रवीण कोठारी, बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष रामनारायण कोठारी, बॉक्सिंग कोच नरपत सिंह चुंडावत, चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सुखलाल साहू, अन्तेर्राष्ट्रीय खिलाडी चंद्रेश सोनी, माला सुखवाल, राजकुमारी यादव, डॉ देवेन्द्र साहू, विजय साहू, मिहिर सोनी, जिम्नास्टिक संघ के हिम्मत सिंह चौहान, बास्केटबाल संघ के जसवंत सिंह, कबबड़ी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खनुजा , सहित समाज के समस्त पदाधिकारीयो ने गौरव साहू का जोरदार स्वागत किया । 

इस अवसर पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली ने राज्य संघ की ओर से  51000 रुपए , राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने 51000 रुपए , जिला ओलंपिक संघ के सचिव जलामचंद जैन ने 21000 रुपए , देहात भाजपा के अध्यक्ष पुष्कर तेली ने 11000 रुपए , देहात भाजपा जिला महामंत्री ललित सिंह सिसोदिया ने 11000 रुपए गौरव साहू को पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर सांसद गरासिया ने कहा कि खेलों के लिए केंद्र सरकार खिलाडियों के लिये हर सहायता करने को तैयार है। उन्होंने गौरव साहू के एशियन सीनियर चौंपियनशिप में पदक जीतकर राजस्थान का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने पर बधाई एवं शुभकामनाये दी। विशिष्ट अतिथि प्रमोद सामर ने गौरव साहू का नागरिक अभिनंदन करने की घोषणा की स गौरव साहू ने अपने एशियन चेंपियनशिप के अनुभव सांझा करते हुए कहा कि देश के खिलाड़ियों को विदेश में खेलने से पूर्व उस देश में कोचिंग कैंप लगाने चाहिए ताकि भारत का खिलाड़ी वहां के वातावरण के अनरूप अपने को ढाल कर ओर अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश के लिये अधिक से अधिक पदक जित सके। उन्होंने सरकार से आवाहन किया कि खिलाड़ियों को समय पर आर्थिक सहायता राशि सहित जॉब सिक्योरिटी देने की जरुरत है ताकि खिलाडी के खेल में ओर अधिक निखार आ सके। समारोह का संचालन आकाशवाणी के पूर्व उद्घोषक राजेंद्र सेन ने किया। धन्यवाद की रस्म पूर्व जिला खेल अधिकारी गिरधारी सिंह चौहान ने अदा की।  

No comments