Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर शिव शंकर गौशाला में गौ पूजन, हवन एवं भव्य अभिनंदन समारोह

उदयपुर, 15 दिसंबर। राजस्थान सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा, संस्कार और समर्पण का अनुपम संगम सोमवार को पाराखेत स्थित...




उदयपुर, 15 दिसंबर। राजस्थान सरकार के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा, संस्कार और समर्पण का अनुपम संगम सोमवार को पाराखेत स्थित शिव शंकर गौशाला में देखने को मिला। इस अवसर पर गौ पूजन, वैदिक हवन, स्वस्तिवाचन एवं अभिनंदन समारोह का गरिमामय आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन, सामाजिक संगठनों, गौ सेवकों एवं श्रद्धालुओं की उल्लेखनीय सहभागिता रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी आपदा राहत एवं सहयोग विभाग राजस्थान प्रदेश संयोजक डॉ. जिनेंद्र शास्त्री ने की, जबकि पशुपालन विभाग उदयपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. लक्ष्मी नारायण मीणा’’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह में सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल को जनकल्याण, सांस्कृतिक चेतना और गौ संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में रेखांकित किया गया।

वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ, विश्व शांति और जनकल्याण की कामना

समारोह का शुभारंभ प्राणी मात्र के कल्याण, राष्ट्र की समृद्धि एवं विश्व शांति की कामना के साथ वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा यज्ञ से हुआ। भूपेंद्र शर्मा के पुरोहित्य में संपन्न इस वैदिक यज्ञ में अपना घर आश्रम, उदयपुर के संरक्षक सुरेश विजयवर्गीय, वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश जैन, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश नागोरी तथा संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत की विद्वत परिषद की प्रमुख डॉ. रेनू पालीवाल ने यजमान के रूप में आहुतियां अर्पित कीं।

यज्ञ के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शुभ जन्मदिवस के अवसर पर स्वस्तिवाचन एवं मंगल कामना के विशेष मंत्रोच्चार किए गए। वैदिक विधि-विधान से सम्पन्न यज्ञ ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर दिया।

गौ पूजन के माध्यम से संस्कृति और संवेदनशीलता का संदेश

इसके पश्चात गौ ग्रास अर्पण, पुष्पांजलि एवं आरती के माध्यम से गौ वंश का पूजन किया गया। गौ सेवा के इस पुनीत कार्य में मनीष अग्रवाल, दर्शन तलेटिया, भरत कुमार यादव, मोहन भोई, भावना मेनारिया एवं गणेश लाल डांगी ने सहभागिता निभाई। उपस्थित श्रद्धालुओं ने गौ माता के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए गौ संरक्षण को सामाजिक दायित्व के रूप में अपनाने का संकल्प लिया।

पर्यावरण संरक्षण में गौशालाओं की भूमिका 

समारोह में विशिष्ट अतिथि राहड़ा फाउंडेशन उदयपुर की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंह चारण ने शिव शंकर गौशाला द्वारा किए जा रहे नवाचारों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गौशाला द्वारा गोबर से निर्मित गव्य काष्ठ का निर्माण कर अंत्येष्टि संस्कार हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराना पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अत्यंत सराहनीय पहल है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि लकड़ी के विकल्प के रूप में गव्य काष्ठ को अपनाकर वनों की रक्षा और पर्यावरण संतुलन में योगदान दें।

नारी शक्ति और गौ सेवकों का सम्मान

इस अवसर पर वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपेश शर्मा एवं सचिव यशवंत त्रिवेदी द्वारा शिव शंकर गौशाला की सचिव शालिनी राजावत को ’नारी शक्ति सम्मान’ प्रदान किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह, उपरना एवं पारंपरिक पाग पहनाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने गौशाला संचालन में महिलाओं की सक्रिय भूमिका को प्रेरणास्पद बताया।

इसके साथ ही हाल ही में ’’राजस्थान राज्यपाल द्वारा राजस्थान गौरव सम्मान’’ से सम्मानित डॉ. जिनेंद्र शास्त्री’’ सहित गौशाला के सहयोगी एवं गौ सेवा से जुड़े अनेक भामाशाहों एवं समाजसेवियों - मनीष अग्रवाल, अर्चना सिंह चारण, भूपेंद्र शर्मा, डॉ. नारायण सिंह चावड़ा, अलका हाड़ा, सुरेश विजयवर्गीय एवं गोपेश शर्मा का भी अभिनंदन किया गया। सभी को गौ माता का प्रतीक चिन्ह, गौशाला पट्टिका एवं पारंपरिक मेवाड़ी पाग पहनाकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में गौ संरक्षण का संकल्प

अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. जिनेंद्र शास्त्री ने कहा कि गौ पालन, गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन भारतीय संस्कृति की आत्मा है। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से गौ सेवा के लिए तन, मन और धन से योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पहला कार्यक्रम गौशाला में आयोजित किया जाना मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गौमाता के प्रति गहरी आस्था और संवेदनशील सोच को दर्शाता है।

आभार एवं समापन

कार्यक्रम के अंत में शिव शंकर गौशाला अध्यक्ष गिरिजा कुमारी चौहान ने सभी अतिथियों, सहभागियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रसाद वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में राही, माही, मीत राजावत एवं चित्रा चौहान का विशेष योगदान रहा।



No comments