प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादें देवी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया उदयपुर। प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादें का जन्मोत्सव ग्राम पंचायत दरौली...
प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादें देवी जन्मोत्सव धूमधाम से मनायाउदयपुर। प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादें का जन्मोत्सव ग्राम पंचायत दरौली स्थित मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। मेवलिया प्रजापति समाज पांच चौखला की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में समाज जनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली सहित अन्य अतिथियों ने डायरेक्ट्री ओर कैलेंडर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर से शोभा यात्रा रवाना होकर दरौली गांव से गुजरी। इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मेवलिया प्रजापति समाज मेवाड़ चौखला के महामंत्री डीसी प्रजापत बिठौली ने बताया कि इस बार कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए पांचो चौखलो ने एक साथ मिलकर जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य भजन संध्या आयोजित की गई। भजन गायक राजेश वैष्णव के भजनों का समाज जनों ने आनंद लिया। इसके बाद 20 जनवरी 2026 मंगलवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा दरौली स्थित मां श्री यादें मंदिर से रवाना होकर दरौली गांव में पहुंची। इस दौरान महिलाओं और युवाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया। गांव के विभिन्न रास्तों से होते हुए शोभायात्रा का मंदिर प्रांगण में समापन हुआ। मीडिया प्रभारी भगवान प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वागड़ मेवाड़ प्रजापति समाज संस्थान के संभागीय अध्यक्ष डूंगर लाल प्रजापति ने की। इस मौके पर भाजपा देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली ने कहा कि समाज के विकास में हर संभव आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब समाज की ओर से जो आदेश हुआ है, उनके पालन की गई है। आगे भी मंदिर विकास के लिए यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गणेश लाल प्रजापत घासा, मांगीलाल प्रजापत इटाली, केशवलाल जालोरा, सोहनलाल बेदला, भंवरलाल आयड, नारायणलाल तीतरड़ी, नारायणलाल पीपड़, किशनलाल देलवाड़ा, लक्ष्मीलाल ओडन, लालचंद बागोल, विशिष्ठ अतिथि रूपलाल साकरोदा, देवीलाल सराय, उदयलाल महाराज की खेड़ी, प्रेमलाल माल कि टूस, रामलाल दरौली, मोहनलाल लखावली, हीरालाल कविता, दिनेश चंद्र बड़ी, दिनेश छोटा बेदला, रूपलाल सीसारमा, नानालाल मटून, फतेहलाल सविना, रामचंद्र लकड़वास, प्रभुलाल उमरडा, मोहन तीतरड़ी, किशनलाल कड़ियां, लक्ष्मीलाल देलवाड़ा, लोगरलाल मटाटा, आसाराम गौडच, भेरूलाल मोलेला, मांगीलाल नन्दोदा, गोटूलाल ओडन, वर्दीचंद मोलेला, नंदलाल धायला, लक्ष्मीलाल मोलेला सहित पांच चौखले के कही समाज जन्य मौजूद थे।
भामाशाहों का हुआ स्वागत और सम्मान
मेवाड़ चौखला अध्यक्ष गणेश लाल प्रजापत ने बताया कि जन्मोत्सव के मौके पर मंदिर परिसर में डायरेक्ट्री निर्माण में सहयोग प्रदान करने वालों के साथ कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया। मंदिर में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाह भंवरलाल प्रजापत बिछड़ी, केशुलाल प्रजापत मॉल की टूस और उदय लाल प्रजापत भटेवर का स्वागत और सम्मान किया गया।
.jpg)
No comments