उदयपुर 3 जनवरी। भाजपा आपदा राहत एवं सहयोग विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री के पिताजी स्वर्गीय लक्ष्मीचंद जैन भोरावत के द...
उदयपुर 3 जनवरी। भाजपा आपदा राहत एवं सहयोग विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री के पिताजी स्वर्गीय लक्ष्मीचंद जैन भोरावत के देवलोक गमन पर शनिवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शोक संवेदना व्यक्त करने उनके पैतृक निवास पहुंचे। सेक्टर-11 स्थित 630/बी सिख कॉलोनी में देवनानी ने स्वर्गीय लक्ष्मीचंद जैन को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि स्वर्गीय लक्ष्मीचंद जैन सरल धर्मपरायण एवं समाजसेवी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उनके द्वारा जीवनभर अपनाए गए संस्कार और मूल्य आज भी उनके परिवार के आचरण में स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चम्पावत ने बताया कि देवनानी ने शोक संतप्त परिवार की माताजी पुष्पा देवी जैन पुत्र मनोहर जैन डॉ जिनेंद्र शास्त्री बहु भारती जैन डॉ सीमा जैन बहन आशा जैन सहित परिवार के अन्य सदस्यों रम्यक जैन उमंग जैन एवं शुद्धि जैन से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।श्रद्धांजलि के दौरान भाजपा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष विजय आहूजा भाजपा नेता इरशाद चैनवाला किसान नेता सुरेश वैष्णव सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments