Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

ओसवाल सभा चुनाव में मतदाता सूची का पुनरीक्षण और चुनाव सहकारिता विभाग से कराने की मांग, अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजय भण्डारी जुटे प्रचार में

उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी 18 जनवरी को होने वाले ओसवाल सभा के चुनावों में अध्यक्ष प्रकाश कोठारी मनमानी पूर्वक कभी चुनाव संयोजक बदल रहे हैं त...


उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी 18 जनवरी को होने वाले ओसवाल सभा के चुनावों में अध्यक्ष प्रकाश कोठारी मनमानी पूर्वक कभी चुनाव संयोजक बदल रहे हैं तो कभी चुनाव अधिकारी। गत 1जनवरी को प्रातः कार्यकारिणी की सम्पन्न हुई बैठक में चुनाव के लिए आनंदी लाल बम्बोरिया के नेतृत्व में चुनाव संयोजक टीम का गठन किया गया।

जिसमें कुंदन भटेवरा, पी सी लसोड, मानक जारोली, सुरेन्द्र मेहता को सदस्य बनाया गया, लेकिन जब कुंदन भटेवरा ने मतदाता सूची को विधानसम्मत सुधारने के बाद विधिवत चुनाव की बात कहीं तो शाम को उन्हें चुनाव संयोजक समिति सदस्य से हटा दिया। इसी तरह चुनाव अधिकारी बी आर भाटी ने भी मतदाता सूची को सुधारने के बाद चुनाव की बात कहीं तो उन्हें भी हटा कर उनके स्थान पर नया चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया गया, जबकि कार्य परिषद से उसका कोई अनुमोदन नहीं कराया गया। प्रकाश कोठारी के इस रवैय्ये से समाज में आक्रोश व्याप्त हैं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय भण्डारी ने चुनाव संयोजक समिति के समक्ष ओसवाल सभा की मतदाता सूची का पुनरीक्षण और चुनाव सहकारिता विभाग के माध्यम से कराने की मांग रखी।

संजय भण्डारी, मनीष गलुण्डिया व सीए सुधीर मेहता ने निवर्तमान महामंत्री व चुनाव संयोजक आनन्दी लाल बम्बोरिया से मिलकर मतदाता सूची की एसआईआर कराकर निष्पक्ष चुनाव करानें की मांग रखी।

इसी बीच संजय भण्डारी ने अपना चुनाव प्रचार भी प्रारम्भ कर दिया, जिसमें उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा हैं। आज प्रचार में अजय धींग, सुधीर मेहता, प्रशांत भण्डारी, अंकित मेहता, ललित भण्डारी, रमेश कोठारी, महेश बया, रमेश मारू, राजकुमारी गन्ना, भावना नागौरी,सेानू नागौरी, प्रवीण जारोली, नरेंद्र जारोली सहित बड़ी संख्या में समर्थक मॉजूद थे।

No comments