Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

विद्यार्थियों ने जाना इंटरनेट और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग

उदयपुर 28 जनवरी जिले के राजकीय विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम अंतर्गत मंगलवार को विभिन्न...


उदयपुर 28 जनवरी जिले के राजकीय विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम अंतर्गत मंगलवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सत्र आयोजित किए गए जिसमें विद्यार्थियों ने इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को जाना। डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या के अनुसार आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के परिक्षेत्र के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत आज विद्यालयों में साप्ताहिक कैलेंडर अनुसार तीसरे सप्ताह की प्रदत्त थीम पर एक्टिविटी आयोजित की गई।

कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट सब को-ऑर्डिनेटर त्रिभुवन चौबीसा के अनुसार विद्यालयों में आयोजित सत्रों के माध्यम सेजनसंचार माध्यम ,इंटरनेट सूचनाओं का भंडार,वास्तविक एवं आभासी जीवन आदि बिंदुओं को रेखांकित करते हुए बच्चों को इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी सांझा की गई। इस अवसर पर मदार में हैल्थ एम्बेसडर डॉ बिन्नु शेखावत ने,जसवंत गढ़ सायरा में शहनाज कागजी,बडगांव में प्रभा शर्मा,  खरपीणा में वर्षा पाठक तथा नीता धाबाई ने एवं फलीचड़ा मावली में नेहा पारीक ने इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी।

इसके साथ ही जिले के एमजीजीएस लसाड़िया ,रोहिखेड़ा, खरसान, उण्डी तलाई , भैंकड़ा रामज , पीपली अ, नाई,अमरपुरा खालसा,सत्तावल, पिंडोलियां, मोडी,मादा,मज़ावद,छापरा(नांदवेल),मॉल कलां, वली ,उदाखेड़ा,सालेराकलां, कानूवाड़ा भटेवर, गुपड़ा, गुंपड़ी खालातोड़, सुड़े तलाई, नवानियां, चांसदा भामटी सहित जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को लघु नाटिका, वार्ताओं,स्मार्ट बोर्ड और टीवी के माध्यम से जानकारी सांझा की गई तथा शक्ति दिवस मनाया जाकर आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स का वितरण किया गया है। इस बीच कार्यक्रम की डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डॉ मृदुला तिवारी ने खेरवाड़ा ब्लॉक के कारछाकलां विद्यालय में कार्यक्रम की गतिविधियों के संचालन को देखा एवं आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए दूसरी तरफ डाइट फैकल्टी वरिष्ठ व्याख्या बीना कुंवर राजपूत तथा गिरीश चौबीसा ने सायरा ब्लॉक के विद्यालयों में कार्यक्रम की गतिविधियों का अवलोकन किया।

No comments