गणेशनगर बस्ती में एक फरवरी को होगा हिन्दू सम्मेलन उदयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष (100 वर्ष) पूर्ण होने के अक्सर पर राष्ट्र...
गणेशनगर बस्ती में एक फरवरी को होगा हिन्दू सम्मेलन
उदयपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष (100 वर्ष) पूर्ण होने के अक्सर पर राष्ट्रभाव, सामाजिक समरसता, भारतीय संस्कृति व हिन्दुत्व की भावना समाज में पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हिन्दू सम्मेलन को लेकर गणेशनगर बस्ती की तैयारियां भी जोरो शोरो से चल रही है। शनिवार को इस संबंध में बैठक कर दायित्व दिए गए।
गणेश नगर बस्ती में हिन्दू सम्मेलन के विशाल आयोजन की तैयारी के अर्न्तगत बैठक आहूत की गई जिसमें सर्वसम्मति से कार्यक्रम संभेजक डॉ. विष्णु शंकर पालीवाल, सह संयोजक सत्यप्रकाश मून्दडा, श्रीमती किरण तातेड, श्रीमती रेखा चौधरी, रोशन नाथ, निधि संग्रह प्रमुख शंकर लोढा, कन्हैयालाल खटीक, नरेन्द्र चौधरी, प्रचार प्रमुख हितेश नाथ, गणेशलाल पालीवाल, मीडिया प्रभारी प्रकाश शर्मा एवं संरक्षक मण्डल कल्याण नागौरी, छगन लाल तातेड, गोपाल कुमावत, सोहन लाल शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, रमाकान्त आमेटा को नियुक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मिति से विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिनमें, संपर्क, वाहन रेली, माइक रैली, अल्पाहार व भोजन, पांडाल, मंच सज्जा, जल व्यवस्था के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर रंगोली, भगवा पताकाएं, भगवा ध्वज एवं हॉर्डिग्स आदि में भी भी कार्यक्रम स्थल व सम्पूर्ण बस्ती को भगवामय बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई। हिन्दू सम्मेलन निमित्त आगामी बडी बैठक रविवार को स्टेंडवर्ड स्कूल में रखने का निर्णय लिया।
No comments